विज्ञापन

जब कोई नहीं था विवेक ओबेरॉय के साथ, तब इन तीन सुपरस्टार ने थामा था हाथ, यूं की थी मदद

क्या फिल्मी दुनिया के लोगों ने उनकी कुछ मदद की. एनडीटीवी ने इस बारे में सीधे विवेक ओबरॉय से ही बात की. जिसके जवाब में एक्टर ने उन लोगों के नाम बताए जो मुश्किल समय में उनके मददगार बने.

जब कोई नहीं था विवेक ओबेरॉय के साथ, तब इन तीन सुपरस्टार ने थामा था हाथ, यूं की थी मदद
बुरे वक्त में विवेक ओबेरॉय का किन कलाकारों ने दिया साथ
नई दिल्ली:

विवेक ओबेरॉय की फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत बहुत जबरदस्त हुई थी. उन्होंने अपने करियर में कुछ बहुत अच्छी फिल्मों में काम किया. लेकिन फिर अचानक उन्हें काम मिलना कम या बंद हो गया. और, वो मस्ती जैसी फिल्मों तक सीमित रह गए. इसकी वजह उनकी फिल्म एक्टर सलमान खान से दुश्मनी मानी गई. जिसकी वजह ऐश्वर्या राय रहीं. ऐसे दौर में विवेक ओबरॉय को इंडस्ट्री से कितना सपोर्ट मिला. क्या फिल्मी दुनिया के लोगों ने उनकी कुछ मदद की. एनडीटीवी ने इस बारे में सीधे विवेक ओबेरॉय से ही बात की. जिसके जवाब में एक्टर ने उन लोगों के नाम बताए जो मुश्किल समय में उनके मददगार बने.

कौन बने विवेक ओबरॉय के मददगार

एनडीटीवी से खास बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने अपने उस दौर के बारे में बात की. विवेक ओबरॉय ने कहा कि वो कभी इस तरह के शख्स नहीं रहे जो लोगों से मदद मांगने जा सकें. उन्होंने कभी अपने पिता से ये नहीं कहा कि वो उन्हें फिल्मों में लॉन्च करने के लिए फिल्म बनाए तो भला किसी और से कैसे मदद की उम्मीद कर सकते थे. पर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनका बहुत साथ दिया. विवेक ओबेरॉय ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से लोग रहे जिन्होंने उन्हें खूब प्यार, हिम्मत और हौसला दिया. विवेक ओबरॉय के मुताबिक अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, शाहरुख खान जैसे सितारे हमेशा उनकी हिम्मत बढ़ाते रहे.  (यहां देखें विवेक ओबेरॉय का पूरा इंटरव्यू)

आगे क्या है प्लान?

पिछले कुछ सालों से विवेक ओबेरॉय बहुत कम फिल्मों में नजर आ रहे हैं, क्या उनका आगे फिल्मों में काम करने का इरादा है या नहीं. इस बारे में भी एनडीटीवी ने उनसे बात की. जिसके जवाब में विवेक ओबेरॉय ने कहा कि फिल्मों में वो हमेशा ही काम करते रहना चाहते हैं. लेकिन अब उनके पास और भी काम है. अगर उन्हें अच्छे रोल्स ऑफर होंगे, तो वो जरूर फिल्में करेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: