विज्ञापन

जब शाहरुख खान पर बुरी तरह से भड़के थे मनोज कुमार, कहा था- आप अपने ऊपर मजाक कीजिए दूसरों पर नहीं

manoj kumar lashes out on shah rukh khan : मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्में दी हैं मगर एक बार वो शाहरुख खान पर आग बबूला हो गए थे.

जब शाहरुख खान पर बुरी तरह से भड़के थे मनोज कुमार, कहा था- आप अपने ऊपर मजाक कीजिए दूसरों पर नहीं
जब शाहरुख खान पर बुरी तरह से भड़के थे मनोज कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. उनका 4 अप्रैल 2025 को निधन हुआ. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मनोज कुमार ने कई दशकों तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है. उन्होंने एक्टिंग के साथ फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है. उनकी फिल्में सुपरहिट रही हैं.  मनोज कुमार को एक बार शाहरुख खान पर बहुत गुस्सा आया था. शाहरुख खान की एर हरकत से मनोज कुमार बहुत ज्यादा गुस्सा हो गए थे. ये किस्सा साल 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम का है. जब शाहरुख खान ने मनोज कुमार की एक्टिंग की थी. हालांकि बाद में शाहरुख ने मनोज कुमार से माफी भी मांगी थी.

क्या था मामला

फिल्म में एक सीन था जिसमें शाहरुख खान मनोज कुमार की तरह चेहरे पर हाथ रखकर इवेंट में घुसने की कोशिश करते हैं लेकिन गार्ड उन्हें पहचान लेता है और इवेंट से भगा देता है. मनोज कुमार को ये सीन बिल्कुल पसंद नहीं आया था जिसके बाद उन्होंने शाहरुख खान और फराह खान पर मानहानि का केस दायर किया था.

मनोज कुमार हुए थे आग बबूला

मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था- आप अपने पर मजाक कीजिए, दूसरों पर मजाक मत कीजिए. आपको दूसरों की रहन-सहन पर, जिंदगी पर और उनके चरित्र पर अंगुली उठाने का हक सरकार को भी नहीं है.

शाहरुख ने मांगी थी माफी

शाहरुख खान ने मनोज कुमार से माफी भी मांगी थी. शाहरुख और फराह के माफी मांगने के बाद मनोज कुमार मान गए थे और उन्होंने केस भी वापस ले लिया था. मगर ये मुद्दा एक बार फिर उठ गया था जब जापान में फिल्म को रिलीज किया गया था और उससे ये सीन को नहीं हटाया गया था. उसके बाद मनोज कुमार ने कहा था कि मेरे साथ धोखा हुआ है. मैं दुखी हूं, मैं जानना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा मजाक उड़ाने वाला सीन क्यों नहीं हटाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com