जूही चावला सोमवार 13 नवंबर को 56 साल की हो गईं. 2014 में रेडिफ के साथ एक इंटरव्यू में जूही ने कहा कि वह 'यह देखकर हैरान हैं कि उनके ज्यादातर कोस्टार्स अभी भी आसपास हैं' एक्ट्रेस ने अपने 'बेवकूफाना फैसलों' को भी याद किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने 'राजा हिंदुस्तानी' को रिजेक्ट कर दिया था जो 'ब्लॉकबस्टर' साबित हुई. आमिर खान कि इस फिल्म में उनके साथ करिश्मा कपूर थीं. जूही ने आगे कहा कि करिश्मा का स्टारडम उन्हीं की यानी कि जूही की वजह से है.
राजा हिंदुस्तानी को ठुकराने पर जूही
जब जूही से पूछा गया कि क्या उन्हें 2014 की फिल्म गुलाब गैंग से पहले किसी प्रोजेक्ट में माधुरी दीक्षित के साथ काम नहीं करने का पछतावा है तो जूही ने कहा था, "मुझे उनके (माधुरी दीक्षित) साथ काम करने का मौका केवल 'दिल तो पागल है' में मिला था. तब मैं माधुरी के साथ दूसरा रोल नहीं करना चाहती थी. उस समय मैं कोई भी फैसला लेने से पहले ज्यादा अच्छे से सोचती समझती नहीं थी. मैंने राजा हिंदुस्तानी और जुदाई दोनों को रिजेक्ट किया था. ये सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर रहीं. करिश्मा कपूर का स्टारडम मेरी वजह से ही है. उनके करियर में राजा हिंदुस्तानी की अहम भूमिका थी."
माधुरी, करिश्मा, रवीना से कॉम्पिटीशन पर
उसी इंटरव्यू में जूही से 1990 के दशक में माधुरी को अपना कॉम्पिटीशन कहने के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा था, "सिर्फ माधुरी ही नहीं, बल्कि करिश्मा (कपूर), मनीषा (कोइराला), रवीना (टंडन) - हम सभी कॉम्पिटीटर थे. कुछ सालों तक कॉम्पिटीशन बना रहा. हम केवल कुछ फिल्म सेट या जैसे मौकों पर ही मिलते थे."
राजा हिंदुस्तानी के बारे में
धर्मेश दर्शन की राजा हिंदुस्तानी 1996 में सिनेमाघरों में हिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा परफॉर्म किया. फिल्म के लीड स्टार आमिर खान और करिश्मा कपूर थे. उनका किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. बताया जाता है कि जूही चावला ने राजा हिंदुस्तानी में लीड रोल करने से मना कर दिा था. क्योंकि फिल्म मेकर धर्मेश दर्शन ने उनकी तुलना माधुरी दीक्षित से की थी. लेहरें रेट्रो के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में धर्मेश ने उस समय क्या हुआ था इसके बारे में बताया.
उन्होंने कहा कि उन्होंने जूही को यह कहकर फिल्म के लिए मनाने की कोशिश की कि राजा हिंदुस्तानी कुछ अलग है हम आपके हैं कौन की तरह. इस पर धर्मेश ने कहा, "वह (जूही) मेरी ओर मुड़ी और कहा 'लेकिन आप सूरज बड़जात्या नहीं हैं.' मेरे मन में कुछ आया, मुझमें बड़ा अहंकार था और मैंने कहा, 'तुम माधुरी दीक्षित नहीं हो'. बस इतनी सी बात पर उन्होंने फिल्म को ना कह दिया."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं