विज्ञापन

लंच पर रेखा को बुलाकर जया बच्चन ने कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने फिर अमिताभ बच्चन संग तोड़ दिया था रिश्ता

अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. इनकी रीयल लाइफ स्टोरी फिल्म सिलसिला से कम नहीं है. जया बच्चन ने एक बार रेखा को अपने घर लंच पर बुलाया था.

लंच पर रेखा को बुलाकर जया बच्चन ने कही थी ये बात, एक्ट्रेस ने फिर अमिताभ बच्चन संग तोड़ दिया था रिश्ता
लंच पर रेखा को बुलाकर जया बच्चन ने कही थी ये बात
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन और रेखा के लव अफेयर की रूमर्स बॉलीवुड में खूब चर्चा में रही हैं. रेखा ने हमेशा अमिताभ बच्चन के लिए अपने प्यार को स्वीकारा है वहीं अमिताभ बच्चन कभी इस बारे में बात नहीं करते हैं. अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच एक शख्स आ गया था वो थीं जया बच्चन. एक बार जया बच्चन ने रेखा को अपने घर लंच पर बुलाया था उस समय उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया था कि जिसके बाद रेखा टूट गई थीं और उन्होंने अमिताभ बच्चन से रिश्ता तोड़ दिया था. इस बारे में मेरी सहेली पॉडकास्ट में वेटरन राइटर हनीफ जावेरी ने बताया है.

एक-दूसरे से प्यार करते थे अमिताभ-रेखा
हनीफ जावेरी ने बताया कि दो अंजाने की शूटिंग के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन करीब आ गए थे. उन्होंने कहा-  वो बहुत करीब आ गए, मुझे नहीं पता था कि उन्हें प्यार हो गया है लेकिन वो 100 परसेंट प्यार था. उसी दौरान कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ और जया बच्चन ने पत्नी का धर्म निभाते हुए पति की सेवा की. वो ज्यादातर समय अस्पताल में रहती थीं. जब अमिताभ बच्चन को होश आया और उन्हें जया के समर्पण के बारे में पता चला तो पत्नी की तरफ मुड़ गए और खुद को बदलने की कोशिश की.

रेखा को बुलाया था लंच पर
हनीफ ने आगे बताया अमिताभ बच्चन को वापस पाने के लिए जया बच्चन ने रेखा के लिए घर पर शानदार लंच रखा था. उन्होंने रेखा को खूब अच्छे से खिलाया, दोनों बहुत सारी बातें की. जब रेखा के जाने का समय आया तो जया ने कहा- अमिताभ मेरे हैं, वो मेरे थे और मेरे ही रहेंगे. जया की इन बातों के बाद रेखा ने अपने कदम पीछे खींच लिए और अमिताभ बच्चन से दूर हो गईं. उसके बाद अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ खुशी से रहने लगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: