
अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की फिल्म शोले ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म की कहानी के साथ इसके गाने भी हिट साबित हुए थे. शोले में गब्बर का किरदार निभाकर अमजद खान हर जगह छा गए थे. अमजद खान ने गब्बर और जलाल आगा महबूबा महबूबा गाने में नजर आए थे. अमजद खान अपने गब्बर के अंदाज के लिए जाने जाते थे. वो एक बार आरडी बर्मन के कॉन्सर्ट में गए थे. जहां पर उन्होंने आरडी बर्मन से एक गाने की अपने ही अंदाज में रिक्वेस्ट की थी. आरडी बर्मन के कॉन्सर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो महबूबा महबूबा गाने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.
आरडी बर्मन ने गाया गाना
वायरल हो रहे वीडियो में अमजद खान और जलाल आगा स्टेज पर आते हैं. वो स्टेज पर आते हैं और आरडी बर्मन से महबूबा महबूबा गाना गाने के लिए कहते हैं. आरडी बर्मन भी उनसे कहते हैं कि वो स्टेज पर ही रहें. उसके बाद आरडी बर्मन उनके लिए गाना गाते हैं. इस गाने पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. लोगों को ये पुराना वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.
फैंस ने किए कमेंट
आरडी बर्मन के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- म्यूजिक डायरेक्टर जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलग तरह का संगीत दिया. दूसरे ने लिखा-आर डी बर्मन एक लेजेंड थे, उनका कोई मुकाबला नहीं, उनका संगीत अभी भी यंग है. एक ने लिखा- 90 के दशक का कोक स्टूडियो.... प्योर आनंद.
आरडी बर्मन ने अपने करियर में कई भाषाओं में गाने गाए हैं. उन्होंने 300 फिल्मों में हिट सॉन्ग दिए हैं. उनके लाइव कॉन्सर्ट में जाने के लिए लोग बेताब रहते थे. हर कोई एक बार आरडी बर्मन को लाइव सुनना चाहता था. आरडी बर्मन की फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं