
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक कहा जाता है, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. वहीं 82 की उम्र में भी वह टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि वह इन दिनों कई अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं, जिसके चलते उनका प्रोफेशनलिज्म साफ नजर आता है. लेकिन एक समय ऐसा था जब 34 साल पुरानी एक फिल्म के रिव्यू के चलते उनकी फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा के साथ कोल्ड वॉर देखने को मिली थी. वहीं यह विषय टॉक ऑफ द टाउन था.
हाल ही में एनआई के साथ एक इंटरव्यू में कोमल नाहटा ने याद किया, जिसे उन्होंने सुपरस्टार के साथ सबसे बड़ा पंगा बताया. यह असहमति कोमल द्वारा अपने पिता रामराज नाहटा की द ट्रेड मैगज़ीन के लिए लिखे गए रिव्यू के कारण हुआ था. रिव्यू में कथित तौर पर विचाराधीन फिल्म के प्रदर्शकों को फाइनेंशियल नुकसान हो सकता है. इसे सबमिट करने के बाद, कोमल एक इंटरनेशनल वेकेशन पर चले गए. जबकि वह इस बात से अनजान थे कि उनके घर पर तूफान आने वाला है.
जैसे ही वह वापस लौटे तो अमिताभ बच्चन ने खुद उन्हें फोन किया और उन्हें और उनके पिता को घर पर बुलाया. मीटिंग में बिग बी ने रिव्यू के बारे में विनम्रतापूर्वक लेकिन दृढ़ता से पूछा. क्रिटिक ने कहा, उन्होंने मेरे पिता से पूछा, रामराज जी, हमसे क्या गलती हुई है. कोमल नाहटा ने याद किया कि जब उनके पिता ने रिव्यू को फैक्ट वाला बताया तो बिग बी ने रिक्वेस्ट किया कि फिल्म को परफॉर्म करने के लिए समय दें.
इसके बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नाहटा-बच्चन वॉर की बातें होने लगी. कोमल ने बताया कि इस विवाद को पत्रिकाओं ने बड़े पैमाने पर कवर किया और पूरे मुंबई में बैनरों ने दोनों के बीच तनाव को उजागर किया. हालांकि एक्टर और आलोचक के बीच लंबे समय तक चुप्पी रही. लेकिन यह कोल्ड वॉर खत्म तब हुई जब अमिताभ बच्चन को नेशनल फिल्म अवॉर्ड का खिताब अग्निपथ के लिए मिला. सुपरस्टार ने पर्सनली सेलिब्रेशन पार्टी में कोमल नाहटा को इनवाइट किया.
नाहटा याद करते हुए कहा, "उन्होंने बहुत ही दयालुता से फोन उठाया और कहा, 'कोमल, मैंने यह जीत लिया. हम एक पार्टी कर रहे हैं. प्लीज आइए." इसके चलते उनके मतभेद समाप्त हो गए. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हम फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन के अलावा रजनीकांत, गोविंदा, अनुपम खेर, कादर खान और मुकुल एस आनंद अहम किरदार में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ की कमाई ही हासिल कर पाई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं