विज्ञापन

जब गुस्से में अक्षय कुमार ने इस फिल्म को छोड़ दिया था अधूरा, रिलीज के बाद 3 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले थे इतने करोड़

कई बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ विवादों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. कुछ अभिनेताओं के बीच आपसी झगड़े तो कुछ के फिल्म निर्माताओं के साथ मतभेद की खबरें अक्सर सामने आती हैं,

जब गुस्से में अक्षय कुमार ने इस फिल्म को छोड़ दिया था अधूरा, रिलीज के बाद 3 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले थे इतने करोड़
अजय देवगन की इस फिल्म की डंबिग को अक्षय कुमार ने छोड़ दिया था आधे पर
नई दिल्ली:

कई बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ विवादों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. कुछ अभिनेताओं के बीच आपसी झगड़े तो कुछ के फिल्म निर्माताओं के साथ मतभेद की खबरें अक्सर सामने आती हैं, जिसका असर फिल्मों पर भी पड़ता है. कई बार विवादों के चलते फिल्में बंद तक हो जाती है या फिर उनकी रिलीज में काफी समय लग जाता है. ऐसा ही एक मामला 31 साल पहले 1994 में रिलीज हुई फिल्म सुहाग के साथ हुआ था, जब अक्षय कुमार ने फिल्म की डबिंग को अधूरा छोड़ दिया था. 

सुहाग में अक्षय कुमार, अजय देवगन, करिश्मा कपूर और नगमा मुख्य किरदारों में थे. इस फिल्म के दौरान अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर का प्रोड्यूसर के साथ काफी विवाद हुआ था. इस वजह से फिल्म का मशहूर गाना ‘गोरे-गोरे मुखड़े पर काला-काला चश्मा' करिश्मा कपूर की बजाय नगमा पर फिल्माया गया. इतना ही नहीं, अक्षय कुमार का भी प्रोड्यूसर के साथ मनमुटाव हो गया था, जिसके चलते उन्होंने फिल्म की डबिंग आधी आधूरी ही की और उसके बाद उन्होंने नहीं की. 

बाद में फिल्म की बाकी डबिंग के लिए अक्षय की आवाज को किसी और से डब करवाना पड़ा. हालांकि, जब फिल्म सुहाग सिनेमाघरों में रिलीज हुई, तो इसने धमाकेदार शुरुआत की. दर्शकों ने अक्षय, अजय, करिश्मा और नगमा की एक्टिंग को खूब सराहा. 3 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 12.05 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही और सुपरहिट साबित हुई. फिल्म में अजय देवगन और अक्षय कुमार की जोड़ी को खूब पसंद किया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com