विज्ञापन

War 2 का टीजर देख ऋतिक रोशल की गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ का यूं आया रिएक्शन,बोलीं- तुम और जूनियर एनटीआर...

War 2 teaser: 'वॉर 2' की घोषणा हुई, तो फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था, खासकर क्योंकि इस बार ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में नजर आएंगे, और उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे शानदार सितारे भी होंगे.

War 2 का टीजर देख ऋतिक रोशल की गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ का यूं आया रिएक्शन,बोलीं- तुम और जूनियर एनटीआर...
War 2 का टीजर देख ऋतिक रोशल की गर्लफ्रेंड और एक्स वाइफ का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

War 2 teaser: 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था. जब 'वॉर 2' की घोषणा हुई, तो फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर था, खासकर क्योंकि इस बार ऋतिक रोशन एक बार फिर मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में नजर आएंगे, और उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे शानदार सितारे भी होंगे.

आज सुबह 'वॉर 2' का बहुप्रतीक्षित टीज़र रिलीज़ हुआ, जिसे देखकर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में उत्साह की लहर दौड़ गई. इस फिल्म को आयन मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं, और टीज़र देखकर लगता है कि यह सिनेमाघरों में धमाकेदार अनुभव देने वाला है. ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड, एक्ट्रेस सबा आजाद और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान ने भी टीज़र को खूब सराहा.

सबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, "वाह! कमाल का! उन्होंने ऋतिक रोशन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्यार भरा कमेंट भी किया है. वहीं सुजैन खान ने भी उत्साह दिखाते हुए लिखा, "वाह! गजब!!! शानदार. तुम और जूनियर एनटीआर मिलकर कमाल कर रहे हो!!!!" सबा आजाद और सुजैन खान के अलावा कई फिल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया पर 'वॉर 2' की तारीफ की है. आपको बता दें कि'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल तीन भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com