
यश राज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. शुक्रवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. 'वॉर 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के विशाल बजट के साथ बनाई गई है और इसे भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की शूटिंग स्पेन, इटली, अबू धाबी, रूस, जापान और भारत जैसे छह अंतरराष्ट्रीय जगहों पर हुई है.
ये भी पढ़ें: पर्दे पर ये 7 एक्टर बन चुके हैं भगवान, आखिरी वाले को सब समझते थे असली बजरंगबली
ऋतिक रोशन, जो मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका दोहरा रहे हैं, ने इस फिल्म के लिए 48 करोड़ रुपये की फीस ली है. यह उनकी पिछली फिल्म 'फाइटर' के 50 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है, लेकिन फिर भी वे फिल्म के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं. जूनियर एनटीआर, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. उनकी पिछली फिल्म 'देवारा पार्ट 1' के लिए उन्होंने 60 करोड़ रुपये लिए थे. कियारा आडवाणी, जो फिल्म में मुख्य हीरोइन का किरदार निभा रही हैं, को 15 करोड़ रुपये मिले हैं. ऐसे में देखा जाए तो 'वॉर 2' को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए करीब 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करनी होगी.
'वॉर 2' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें 'पठान', 'टाइगर' और 'अल्फा' जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों में उत्साह जगा चुका है, जिसमें शानदार एक्शन सीक्वेंस और ड्रामा देखने को मिला. ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि यह फिल्म 1000 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं