विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

रीमा लागू के पूर्व पति विवेक लागू का 74 की उम्र में निधन, मराठी सिनेमा, थिएटर में था बड़ा नाम

बॉलीवुड और मराठी सिनेमा से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू (Reema Lagoo) के पूर्व पति और जाने-माने मराठी अभिनेता-निर्देशक विवेक लागू (Vivek Lagoo) का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

रीमा लागू के पूर्व पति विवेक लागू का 74 की उम्र में निधन, मराठी सिनेमा, थिएटर में था बड़ा नाम
रीमा लागू के पूर्व पति विवेक लागू का निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड और मराठी सिनेमा से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू (Reema Lagoo) के पूर्व पति और जाने-माने मराठी अभिनेता-निर्देशक विवेक लागू (Vivek Lagoo) का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. इस खबर के सामने आते ही फिल्म और थिएटर जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. विवेक लागू (Vivek Lagoo Death) एक अनुभवी अभिनेता और निर्देशक थे, जिन्होंने मराठी सिनेमा, थिएटर और टीवी में उल्लेखनीय योगदान दिया. उन्हें व्हाट अबाउट सावरकर?, काय केले, और अग्ली जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए पहचाना जाता है.

रीमा लागू से रिश्ता

रीमा लागू और विवेक लागू की मुलाकात 1976 में एक बैंक में काम करने के दौरान हुई थी. थिएटर के प्रति उनकी समान रुचि ने दोनों को एक-दूसरे के करीब लाया और 1978 में उन्होंने शादी की. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए, लेकिन उन्होंने हमेशा एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखा.

बेटी मृण्मयी लागू

इस जोड़ी की एक बेटी मृण्मयी लागू हैं, जो खुद एक सफल लेखिका और निर्देशक हैं. उन्होंने थप्पड़ और स्कूप जैसी सराही गई परियोजनाओं पर काम किया है. विवेक लागू के निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है और परिवार की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, उनका अंतिम संस्कार 21 जून 2025 (शुक्रवार) को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा. रीमा लागू का निधन पहले ही 2017 में हो चुका है. अब विवेक लागू के जाने से एक और युग समाप्त हो गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com