
अनुष्का शर्मा ने शेयर की हनीमून की तस्वीर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शादी के बाद हनीमून एन्जॉय कर रहे विराट-अनुष्का
सोशल मीडिया पर वायरल #Virushka की हनीमून फोटो
सीक्रेट वेडिंग के बाद नई दिल्ली और मुंबई में होगी रिसेप्शन पार्टी
अनुष्का शर्मा के 'भाई' को नहीं मिला शादी का Invitation, ट्विटर पर जताई नाराजगी
विराट-अनुष्का की शादी पर खराब हुआ काजोल का मूड, दे डाली ये नसीहत
क्या आप जानते हैं कि विराट-अनुष्का हनीमून के लिए पाकिस्तान गए हैं. वैसे, यह हमारा नहीं बल्कि एक फेसबुक यूजर का कहना हैं. उनके मुताबिक इटली में हुई ग्रैंड वेडिंग के बाद विराट-अनुष्का हनीमून पर कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और पाकिस्तान की अलग-अलग जगाहों की सैर कर रहे हैं. ग्रीन शर्ट, कराची वाले समेत कुछ फेसबुक यूजर्स ने इस स्टार कपल की हनीमून फोटो को एडिट किया और बैकग्राउंड में पाकिस्तान की अलग-अलग इमारतों की तस्वीरें डाल दी. ये एडिटेट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
देखें, तस्वीरें...
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को पहनाई इतनी महंगी अंगूठी, कीमत जानकर कहेंगे OMG!
बता दें, विराट और अनुष्का की शादी इटली में 11 दिसंबर को भारतीय रीति-रिवाजों के साथ हुई. जोड़ी ने जाने-माने डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने थे. मालूम हो कि विराट और अनुष्का के बीच चार साल के अफेयर था. अपनी शादी के लिए इस जोड़े ने बोर्गो फिनोचिएटो लक्जरी रेजार्ट को चुना. यह स्थान फ्लोरेंस से 100 किलोमीटर दूर है. सीक्रेट वेडिंग के बाद इनकी शादी का रिसेप्शन पहले नई दिल्ली (21 दिसंबर) और फिर मुंबई (26 दिसंबर) में आयोजित किया जाएगा.
VIDEO: एक-दूजे के हुए विराट-अनुष्का ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं