देश भर में प्रवासी मजदूर किसी न किसी तरीके से लॉकडाउन के बीच ही अपने घर पहुंच जाने के लिए हर तरह की मशक्कत करते नजर आ रहे हैं. कोई पैदल ही निकला हुआ है तो कोई रिक्शे या साइकिल पर जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक 11 साल का बच्चा अपने माता-पिता को रिक्शे पर बिठाकर बनारस से अररिया लेकर जा रहा है. बच्चे का यह वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
11 year old kid driving his Parents from Banaras to Araria. ????pic.twitter.com/J0uCT9l6g3
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 14, 2020
इस वीडियो को ऋषा चड्ढा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स इस बच्चे से पूछ रहा है कि वह कहां से आ रहा है तो बच्चा बताता है कि वह बनारस से आ रहा है. इसके बाद वह शख्स उससे पूछता है कि वह कहां जा रहा है तो बच्चा बताता है कि अररिया. बच्चा बताता है कि वह अपने घर जा रहा है क्योंकि बनारस में करने के लिए कुछ था नहीं. यह बच्चा बनारस में रिक्शा चलाता था. वह शख्स उस बच्चे को 500 रुपये देता है.
इस तरह यह हृदयविदारक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि देश में 17 मई तक लॉकडाउन है, और पीएम नरेंद्र मोदी इस बात का इशारा पहले ही कर चुके हैं कि लॉकडाउन 4 भी आएगा. वैसे भी भारत में कोरोना मरीजों के संख्या 81 हजार के आंकड़े को पार कर गई है, और देश में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं