विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2022

'टाइटैनिक' की एंडिंग का ये वीडियो देख रह जाएंगे हैरान, लड़की ने पूरी फैमिली के साथ मिलकर पूल में रिक्रिएट किया सीन

Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर टाइटैनिक का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक लड़की ने अपनी फैमिली के साथ फिल्माया है और खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है.

'टाइटैनिक' की एंडिंग का ये वीडियो देख रह जाएंगे हैरान, लड़की ने पूरी फैमिली के साथ मिलकर पूल में रिक्रिएट किया सीन
Viral Video: इस लड़की ने टाइटैनिक के आखिरी सीन को किया रिक्रिएट
नई दिल्ली:

टाइटैनिक शायद अब तक की सबसे ज्यादा पॉपुलर और पसंद की गई लव और ट्रैजिक स्टोरी है. केट विंसलेट और लियोनार्डो डि कैप्रियो की रोज और जैक की कहानी ने कई लोगों के दिलों को छुआ है. 1997 की हॉलीवुड फिल्म टाइटैनिक में दिखाए गए रोज और जैक के बेइंतहा प्यार की दास्तां आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. फिल्म का क्लाइमैक्स सीन तो आप सभी को याद ही होगा जब जहाज डूबने के बाद बर्फीले समंदर में रोज को बचाते हुए जैक की जान चली जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर वैसा ही रीक्रिएट किया हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की ने अपने पूरी फैमिली को शामिल कर उस इमोशनल सीन का रीक्रिएशन किया है.

'टाइटैनिक' एक ऐसी फिल्म है जिसमें दिखाई गई लव स्टोरी जितनी रोमांटिक है फिल्म की एंडिंग उतनी ही ट्रैजिक है.  फिल्म की एंडिंग तो आप सभी को याद ही होगी. इन दिनों सोशल मीडिया पर टाइटैनिक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की ने अपनी पूरी फैमिली को शामिल कर फिल्म टाइटैनिक के उसी सीन को रीक्रिएट किया है जिसमें रोज को बचाते बचाते जैक की मौत हो जाती है. समंदर के बजाय इस सीन को स्विमिंग पूल पर रीक्रिएट किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की पानी में डूब रहे लड़के को बचाने की कोशिश कर रही है. ये सीन बिल्कुल वैसा है जैसा टाइटेनिक में रोज और जैक पर फिल्माया गया था. वीडियो में लड़की लगातार लड़के को उठाने की कोशिश कर रही है पर तब उम्मीद छोड़ देती है जब उसे अंदाजा हो जाता है कि अब वो दुनिया में नहीं रहा. कैमरा जैसे ही चारों तरफ घूमता है पानी में बाकी लोग भी डूबे हुए नजर आ रहे हैं.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे फिल्म के इस टाइटेनिक रीक्रिएशन वर्जन में वही इमोशंस  देखने को मिल रहा है जो फिल्म के ओरिजिनल सीन में दिखाया गया था. या यूं कहें तो कुछ लोग इस सीन को देखकर ये भी कह रहे हैं कि ये ओरिजिनल वर्जन से भी ज्यादा रियल लग रहा है.ट्विटर पर इस फिल्म के रीमेक वर्जन को बेन फिलिप्स नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.  इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस लड़की ने अपने पूरे परिवार को अपने टाइटैनिक रीमेक में शामिल किया और यह मूल से बेहतर हो सकता है.' वीडियो को ट्विटर पर 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Titanic Recreation, Viral Video, टाइटेनिक रीक्रिएशन वीडियो, Titanic Viral Video, Girl Video, Girl Video Viral
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com