
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडियन फिल्म का सबसे बड़ा अभिनेता माना जाता हैं, जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की. लेकिन 1973 में जंजीर फिल्म ऑफर होने से पहले उन्होंने लगातार 16 फ्लॉप फिल्में दी. अपनी फ्लॉप फिल्मों के दौर में बिग बी को कई फिल्मों से रिप्लेस भी किया गया, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शौक फिल्म के डायरेक्टर अरुणा राजे पाटिल ने खुलासा किया कि शक फिल्में अमिताभ की जगह विनोद खन्ना को लिया गया था.
जब अमिताभ की जगह विनोद खन्ना को किया गया साइन
1976 में आई फिल्म शक में लीड एक्टर के रूप में पहले अमिताभ बच्चन को साइन किया गया था, लेकिन उस समय अमिताभ बच्चन अपने करियर के डाउनफॉल में थे और बैक टू बैक 16 फ्लॉप फिल्में दे चुके थे. ऐसे में डायरेक्टर को लगा कि अमिताभ के आने से यह फिल्म भी फ्लॉप हो सकती है, इसलिए उनकी जगह विनोद खन्ना को लिया गया. एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अरुणा राजे ने बताया कि हमारी पहली कास्टिंग अमिताभ बच्चन और वहीदा रहमान थी. उस समय अमिताभ की फिल्में फ्लॉप हो रही थी और प्रोड्यूसर एनबी कामत उन्हें लेना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने हमसे कहा यह फिल्म नहीं बनेगी, तो हमने कहा ठीक है फिर और कौन? उन्होंने हमें किसी और जाने-माने एक्टर की तलाश करने को कहा, तो हमने विनोद खन्ना के बारे में सोचा और वह फिल्म करने के लिए राजी हो गए.
फिल्म दुनिया के मेला से भी रिप्लेस हुए थे अमिताभ बच्चन
इसी तरह से भारतीय दिग्गज एक्टर रजा मुराद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अमिताभ बच्चन को उनकी लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण दुनिया का मेला फिल्म से भी निकाल दिया गया था और उनकी जगह संजय खान को फिल्म में कास्ट किया गया था.
जंजीर फिल्म ने बदली किस्मत
इस दौरान अमिताभ बच्चन को फिल्म जंजीर में कास्ट किया गया, अमिताभ से पहले प्रोड्यूसर दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, राजकुमार के पास गए और सभी ने किसी न किसी कारण से फिल्म के लिए मना कर दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन को लीड रोल के लिए चुना गया और यह फिल्म एक आईकॉनिक मूवी हुई, इसके बाद अमिताभ बच्चन ने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं