पॉपुलर एक्टर विक्रांत मैसी अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर संग शादी के बंधन में बंध गए हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इन तस्वीरों में विक्रांत और शीतल शादी के मंडप में बैठे हुए दिख रहे हैं. फिल्मफेयर के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से इन तस्वीरों को शेयर किया गया है. एक के बाद एक कुल चार तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें विक्रांत दूल्हा बने शीतल के साथ नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में तो उन्हें घोड़ी पर भी बैठे हुए देखा जा सकता है. आप देख सकते हैं कि मिर्जापुर के बबलू पंडित आंखों पर चश्मा लगाए किस स्वैग के साथ अपनी दुल्हनिया लेने निकले हैं.
वायरल हो रही फोटोज में आप शीतल ठाकुर को लाल जोड़ा पहने हुए देख सकते हैं. लाल जोड़े में शीतल किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. वहीं व्हाइट शेरवानी में विक्रांत राजकुमार की तरह लग रहे हैं. इन वेडिंग फोटोज के सामने आने के बाद फैन्स ने कपल को बधाई देनी शुरू कर दी है. विक्रांत के फैन्स उनकी शादी की तस्वीरों को जमकर वायरल कर रहे हैं. बता दें, बीते 14 फरवरी को विक्रांत ने शीतल के साथ कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज के बाद 18 फरवरी को कपल ने रीती रिवाजों के साथ शादी रचाई.
गौरतलब है कि विक्रांत और शीतल बीते 4-5 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने हाल ही में एक घर भी लिया था, जिसके गृह प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. विक्रांत और शीतल अक्सर एक-दूसरे के साथ अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए देखे जाते हैं.
ये भी देखें: ग्लैम एथनिक आउटफिट में नजर आईं सारा अली खान, जिम के बाहर जान्हवी, खुशी भी हुईं स्पॉट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं