ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2017 की सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का रीमेक है और इसे ओरिजिनल फिल्म डायरेक्ट करने वाली डायरेक्टर जोड़ी गायत्री-पुष्कर ने ही डायरेक्ट किया है. सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म का ट्रेलर वायरल हो रहा है. लेकिन इस बीच फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर भी खबर आ गई है. यह काफी दिलचस्प है कि ट्रेलर रिलीज के दिन ही इसकी डिजिटल राइट्स को लेकर खबर सामने आ गई है.
#VikramVedha digital streaming rights bagged by Voot Select. pic.twitter.com/jqb18f3Ofa
— LetsOTT Global (@LetsOTT) August 24, 2022
ट्विटर एकाउंट लेट्सओटीटी ग्लोबल के मुताबिक ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा के डिजिटल राइट्स वूट सिलेक्ट ने खरीदे हैं. यही नहीं, मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि यह फिल्म काफी मोटी कीमत में ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेचे गए हैं. इस तरह फिल्म ने ओटीटी राइट्स रिलीज से पहले ही बेचकर एक बड़ा कदम उठा लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं