विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2022

NDTV के दीवाली स्पेशल शो 'जय जवान' में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा, ट्वीट कर शेयर की फीलिंग्स

दिवाली स्पेशल जय जवान शो के जरिए विजय भारतीय सैनिकों के जोश और जज्बे से करीब से रूबरू होंगे. इस खास अनुभव को लेकर विजय भी काफी एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है.

NDTV के दीवाली स्पेशल शो 'जय जवान' में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा, ट्वीट कर शेयर की फीलिंग्स
NDTV के दीवाली स्पेशल शो 'जय जवान' में नजर आएंगे विजय देवरकोंडा
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के स्टार विजय देवरकोंडा NDTV के शो 'जय जवान' में इस बार देश के जवानों के साथ नजर आएंगे. दिवाली स्पेशल जय जवान शो के जरिए विजय भारतीय सैनिकों के जोश और जज्बे से करीब से रूबरू होंगे. इस खास अनुभव को लेकर विजय भी काफी एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने ट्वीट कर इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है.

विजय देवरकोंडा ने ट्वीट किया वीडियो

विजय देवरकोंडा ने सेना के जवानों के साथ लिया एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया, जिसमें वह बंदूक चलाते नजर आ रहे हैं. विजय लेट कर सेना के राइफल को चलाने की ट्रेनिंग लेते नजर आते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए विजय ने कैप्शन में लिखा, 'इस दिवाली बंदूकें, बंदूकें, बंदूकें. नाइट पेट्रोल, खेल, गीत, डांस, नौका दौड़, सर्वाइवल ड्रिल्स..बेहतरीन यादें'. बता दें कि इस दिवाली एनडीटीवी के स्पेशल शो जय जवान पर विजय देवरकोंडा नजर आने वाले हैं. शो के दौरान विजय सेना के जवानों के साथ ड्रिल करते, स्टेज पर खड़े होकर डांस करते, मस्ती मजा और बहुत कुछ करते नजर आएंगे.

बॉलीवुड में भी पैठ बना रहे विजय

बता दें कि विजय देवरकोंडा न ही सिर्फ साउथ की सिनेमा का बड़ा नाम हैं बल्कि हिंदी के दर्शकों के बीच भी उनकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है. हाल में विजय ने फिल्म मेकर करण जौहर के साथ फिल्म लाइगर की थी. ये फिल्म भले ही बड़े पर्दे पर कोई कमाल न दिखा पाई हो लेकिन इस फिल्म में विजय के काम को खूब सराहना मिली और बॉलीवुड में आगे भी विजय के लिए नए अवसर नजर आ रहे हैं. खबर है कि विजय एक बार फिर करण जौहर के साथ काम कर सकते हैं. करण, विजय को लेकर एक फिल्म प्लान कर रहे हैं.  

मलाइका अरोड़ा को मुंबई में किया गया स्पॉट, खूबसूरत ड्रेस में आईं नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: