अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने तलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की फिल्म 'मास्टर (Master)' को लेकर बड़ा ऐलान किया है. 'मास्टर' फिल्म का प्रीमियर 29 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है. इस तरह विजय और विजय सेतुपति के जो फैन्स सिनेमाघरों तक नहीं पहुंच पाए थे, उन्हें अब घर बैठे अपने पसंदीदा कलाकारों की फिल्म देखने को मिल सकती है. 'मास्टर' में तलपति विजय और विजय सेतुपति के साथ ही मालविका मोहनन (Malavika Mohanan), एंड्रिया जेरेमिया (Andrea Jeremiah), शांतनु भाग्यराज, अर्जुन दास लीड रोल में हैं. फिल्म के राइटर-डायरेक्टर लोकेश हैं. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है.
'मास्टर (Master)' में अपने रोल के बारे में तलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने कहा, 'फिल्म में, मैं जॉन दुरैराज नामक एक शराबी कॉलेज के प्रोफेसर का रोल निभा रहा हूं. जिसे एक जुवेनाइल स्कूल में भेजा गया है, जहां वह अपनी दुश्मन भवानी (विजय सेतुपति) से मिलता है जो स्कूल के बच्चों का इस्तेमाल अपने निजी फायदे के लिए कर रहा है. मुझे यकीन है कि जॉन और भवानी के बीच दिलचस्प द्वंद्व दर्शकों को एक्शन और ड्रामा की रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगा. मुझे खुशी है कि प्रशंसक भारत और दुनिया भर में अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म का आनंद ले सकते हैं.'
'मास्टर (Master)' के डिजिटल प्रीमियर को लेकर राइटर-डायरेक्टर लोकेश कनगराज कहते हैं, 'मास्टर फिल्म में दो मजबूत एक्टर आमने-सामने हैं. अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म की वैश्विक डिजिटल रिलीज के साथ, हम एक व्यापक दर्शक जो घर पर हैं, और उन क्षेत्रों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं जो अन्यथा संभव नहीं थी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं