विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 25, 2023

IB71 Trailer: जान की बाजी लगाकर पाक-चीन से भारत को बचाते दिखे विद्युत, रोमांच-थ्रिल से भरपूर है ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म IB 71 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जो फुल ऑन रोमांच और थ्रिल से भरपूर है.

Read Time: 3 mins
IB71 Trailer: जान की बाजी लगाकर पाक-चीन से भारत को बचाते दिखे विद्युत, रोमांच-थ्रिल से भरपूर है ट्रेलर
विद्युत जामवाल की नई फिल्म IB71 का ट्रेलर लॉन्च
नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा में रियल लाइफ इंसिडेंट पर कई मूवीजज बनी है. शेरशाह से लेकर राजी तक ऐसी कई फिल्में हैं, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं और इन्हें देखकर दर्शकों को भी भारतीय सेना और इंटेलिजेंस ब्यूरो के हिडन अचीवमेंट्स का पता चलता है. इसी कड़ी में विद्युत जामवाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'IB 71' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, जिसमें 1971 के एक सीक्रेट मिशन के बारे में बताया गया है. 2 मिनट का यह ट्रेलर इतना दिलचस्प है जिसे देखकर फिल्म के लिए एक्साइमेंट बढ़ना लाजमी है.

विद्युत जामवाल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग मूवी 'IB 71' का ट्रेलर लॉन्च किया है. ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को संकल्प रेड्डी ने डायरेक्ट किया है, तो वहीं विद्युत जामवाल और अब्बास ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म के ट्रेलर को पोस्ट करते हुए विद्युत जामवाल ने कैप्शन में लिखा- '30 एजेंट, 10 दिन और एक टॉप सीक्रेट मिशन, जो 50 साल तक छुपा रहा. इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी के साक्षी बनें  जिसने हमें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में जीत दिलाई'.

पर्दे पर दिखेगा 1971 का सीक्रेट मिशन

इस फिल्म में 1971 के उस सीक्रेट मिशन को दिखाया गया है, जब भारत पर चाइना और पाकिस्तान दोनों तरफ से हमले हो रहे थे. इस दौरान 30 एजेंट ने 10 दिन तक एक सीक्रेट मिशन किया, जिसमें आईबी एजेंट के रूप में विद्युत जामवाल नजर आ रहे हैं, जिन्हें पता चल जाता है कि 10 दिन में भारत पर अटैक होने वाला है. इस पर विद्युत सुझाव देते हैं कि एयरस्पेस ब्लॉक करके चाइना और पाकिस्तान को ईस्ट में रोका जा सकता है और तभी से शुरू होता है उनका यह सीक्रेट मिशन. इस फिल्म में अनुपम खेर एक सीनियर ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और उनका किरदार भी बेहद दमदार दिख रहा है.

ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान की 28 साल पुरानी इस फिल्म के आगे फेल है दबंग, किक और टाइगर, इस मामले में नहीं कोई तोड़
IB71 Trailer: जान की बाजी लगाकर पाक-चीन से भारत को बचाते दिखे विद्युत, रोमांच-थ्रिल से भरपूर है ट्रेलर
काजोल ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन का शेयर किया इनसाइड वीडियो, न्यूली मैरिड कपल को यूं दी बधाई
Next Article
काजोल ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन का शेयर किया इनसाइड वीडियो, न्यूली मैरिड कपल को यूं दी बधाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;