बॉलीवुड में खुद को एक्शन स्टार के रूप में स्थापित कर चुके विद्युत जामवाल को लेकर खबरें आ रही हैं कि उन्होंने डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई कर ली है. दोनों की कई तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वो ताजमहल घूमते दिख रहे हैं. शनिवार को दोनों खूब ट्रेंड भी हुए. फैन पेज से विद्युत और नंदिता की एक साथ कई तस्वीरों को शेयर किया गया है. तस्वीरों में दोनों एक साथ पोज देते दिख रहे हैं. नंदिता की रिंग को देख इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है.
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी तस्वीरों में व्हाइट ड्रेस में नजर आ रहे हैं. दोनों को लेकर अपवाहें हैं कि वो इन दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर दोनों ही काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें या वीडियो खूब शेयर करते हैं. विद्युत ने जब अपना प्रोडक्शन हााउस लॉन्च किया था, तब भी नंदिता ने उन्हें बधाई दी थी. दोनों की वायरल हो रही तस्वीरों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी बधाई दी है.
विद्युत जामवाल की हाल ही में फिल्म 'खुदा हाफिज' आई थी, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. जम्मू में जन्मे विद्युत जामवाल एक बेहतर एक्टर के साथ ही लाजवाब मार्शल आर्टिस्ट और स्टंट परफोर्मर भी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के साथ ही टॉलीवुड और कॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. फिल्मों के अलावा विद्युत जामवाल के दो गाने तुम्हे दिल्लगी और गल बन गई भी काफी हिट हुए थे. इन सबके अलावा फिल्मों में दमदार प्रदर्शन के लिए विद्युत जामवाल को जी सिने अवॉर्ड, आइफा और फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं