विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2021

विद्या मालवाड़े ने योगा करते हुए शेयर किया वीडियो, देख फैन्स के यूं आए कमेंट

एक्ट्रेस विद्या मालवाड़े अब योग एक्सपर्ट बन गई हैं. अक्सर अपनी योगा करते फोटोज और वीडियोज विद्या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करती हैं, विद्या के इस अंदाज को लोग पसंद भी करते हैं. योग करते हुए विद्या का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

विद्या मालवाड़े ने योगा करते हुए शेयर किया वीडियो, देख फैन्स के यूं आए कमेंट
विद्या मालवाड़े ने कशेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

किंग खान यानी शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' में हॉकी टीम की कैप्टन का रोल करने वाली एक्ट्रेस विद्या मालवाड़े अब योग एक्सपर्ट बन गई हैं. अक्सर अपनी योगा करते फोटोज और वीडियोज विद्या सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करती हैं, विद्या के इस अंदाज को लोग पसंद भी करते हैं. योग करते हुए विद्या का एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

योगा करती दिखीं विद्या

हर फिल्मी सितारा खुद को फिट रखने के लिए योग का ही सहारा लेता है. 'चक दे इंडिया' की कूल कैप्टन एक्ट्रेस विद्या मालवाड़े भी अपनी फिटनेस के लिए खूब पसीना बहाया करती हैं. विद्या अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योग करते हुए वीडियोज शेयर किया करती हैं. विद्या अपने फैंस के साथ फिट रहने के लिए जरूरी टिप्स शेयर करती रहती हैं. इस ताजा वीडियो में भी विद्या को योग करते और खुद को फिट रखने के लिए खूब पसीना बहाते देखा जा रहा है. वीडियो में विद्या ने ब्लैक शॉर्ट्स के साथ ब्लैक कलर की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है. वीडियो पर कमेंट कर लोग उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. 

कपड़ों को लेकर भड़के फैंस

विद्या के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और योग को जीवन में बहुत ही इंपॉर्टेंट बता रहे हैं तो वहीं कुछ फैंस ने योगा करते हुए विद्या के पहने कपड़ों को लेकर उन्हें ट्रोल कर दिया. कई सारे फैंस ने उनके कपड़ों को लेकर कमेंट किया है. एक फैन ने लिखा, 'पूरे कपड़े पहन कर भी योगा किया जा सकता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'ऐसे सेलिब्रिटीज के लिए योगा करते हुए सेमी न्यूड हो जाना क्यों जरूरी होता है.' वहीं कुछ फैंस को वीडियो देख फिल्म 'चक दे इंडिया' के उनके किरदार की याद आ गई. बता दें कि चक दे इंडिया में विद्या का किरदार फैंस और क्रिटिक्स द्वारा भी खूब सराहा गया था. आज भी लोग इंडियन हॉकी टीम के कैप्टन के उस किरदार को याद करते हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vidya Malavade, विद्या मालवाड़े, Vidya Malavade Pics, Vidya Malavade Yoga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com