अमेजन प्राइम (Amazon Prime) ने ऐलान किया है कि विद्या बालन (Vidya Balan) की अपकमिंग फिल्म ‘शेरनी' का ग्लोबल प्रीमियर अगले महीने किया जाएगा. अमित मासुरकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या बालन का मुख्य किरदार होगा. फिल्म में एक्ट्रेस फॉरेस्ट ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में विद्या (Vidya Balan) के अलावा शरद सक्सेना, मुकुल चड्ढा, विजय राज, इला अरुण, ब्रजेंद्र काला और नीरज काबी जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. विद्या को बड़े पर्दे पर देखे काफी समय हो गया है, ऐसे में एक्ट्रेस के फैन्स बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
विद्या बालन (Vidya Balan Sherni) की आगामी फिल्म ‘शेरनी' के बारे में बात करते हुए अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक एवं मुखिया विजय सुब्रमणियम ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट और टी-सीरीज अपनी ताजा और दिलचस्प कंटेंट वाली कहानियां कहने वालों का एक पॉवरहाउस साबित हुआ है और हम उनके साथ अपनी सहभागिता ज्यादा मजबूत करने को लेकर रोमांचित हैं. ‘शकुंतला देवी' की कामयाबी के बाद हम भारत समेत दुनिया भर में मौजूद अपने ग्राहकों के लिए विद्या बालन अभिनीत एक और फिल्म ‘शेरनी' प्रस्तुत करते हुए बेहद उत्साहित हैं. यह फिल्म फतह हासिल करने की एक ऐसी कुतूहल भरी दास्तान है, जो न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करेगी बल्कि उन्हें घर बैठे एडवेंचर का अनोखा अहसास दिलाएगी”.
बता दें, विद्या (Vidya Balan) की फिल्म ‘शेरनी' को प्राइम वीडियो के कैटलॉग में मौजूद हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल किया जाएगा. फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले रिलीज किया जाएगा. इस बारे में बात करते हुए टी-सीरीज के मालिक व फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, “मुझे अब तक जितनी भी फिल्में प्रोड्यूस करने का मौका मिला है, उनमें से ‘शेरनी' सबसे दिलचस्प फिल्म है. मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि इस फिल्म का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा, जिससे यह एक ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच सकेगी”.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं