विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

विक्की कौशल ने खाया कैटरीना कैफ के हाथ का बना हलवा, बोले- आज तक का बेस्ट

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को हो चुकी है. अब कैटरीना कैफ ससुराल की रस्मों को पूरा कर रहे हैं. कैटरीना कैफ के हलवे पर विक्की कौशल का रिएक्शन आ गया है.

विक्की कौशल ने खाया कैटरीना कैफ के हाथ का बना हलवा, बोले- आज तक का बेस्ट
कैटरीना कैफ के हमले पर विक्की कौशल का यूं आया रिएक्शन
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर को हो चुकी है. अब कैटरीना कैफ ससुराल की रस्मों को पूरा कर रहे हैं. कैटरीना कैफ ने अपने ससुराल में चौंका चढ़ाने की रस्म को किया है और पहली बार रसोई में हलवा बनाया है. कैटरीना कैफ ने ससुराल में यह हलवा बनाया और इसकी फोटो भी शेयर की. लेकिन जब तक इस हलवे के बारे में पति का रिएक्शन न आए तब तक कोई मजा नहीं. अब विक्की कौशल ने भी हलवे को लेकर अपना रिएक्शन दे दिया है. 

83u5m05g

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के हलवे की फोटो शेयर करने के बाद अपना रिएक्शन दिया है. विक्की कौशल ने लिखा है कि आज तक का बेस्ट हलवा. इस तरह उन्होंने कैटरीना कैफ के बनाए हलवे की जमकर तारीफ की है. कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सूजी के हलवे की तस्वीर साझा की है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि कैटरीना अपनी घर की बालकनी से ये तस्वीर शेयर कर रही हैं. इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं कि 'ये मैंने बनाया है' इसके साथ वे लिखती हैं 'चौंका चढ़ाना' फैंस कैटरीना के इस अंदाज को देखकर काफी खुश हैं. 

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने एक भी फिल्म साथ में नहीं की है, लेकिन दोनों 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं वेडिंग फोटोज में दोनों की केमिस्ट्री साफ नजर आई. कैटरीना की शादी में भले ही सभी सेलेब्स शामिल ना हो पाए हों, लेकिन सभी ने कैटरीना को शानदार वेडिंग गिफ्ट्स दिए हैं. जिसमें सलमान खान, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर का नाम शामिल है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vicky Kaushal, Katrina Kaif, Katrina Kaif Halwa, Katrina Vicky Wedding, Katrina Kaif Wedding, Vicky Kaushal Wedding, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, बॉलीवुड