विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लेकर कुछ खास जानकारी तो नहीं दी है लेकिन इन दिनों वह अपनी एक वीडियो की वजह से खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. विक्की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विक्की आइना के सामने बैठकर मेकअप करवा रहें होते हैं तभी वह अपने फोन में म्यूजिक ऑन करते हैं वह म्यूजिक पर बैठे- बैठे डांस करने लगते हैं विक्की को अचानक से डांस करता हुआ देखकर उनके मेकअप आर्टिस्ट भी उनके साथ डांस करने लगते हैं. इस वीडियो को फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा- विक्की अपने टीम के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो लोगों को कितना ज्यादा पसंद आ रहा है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इस वीडियो को 2 घंटे के अंदर 24 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर हजारों संख्या में लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं.
विक्की कौशल ने हाल ही में वीणा बजाते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. विक्की को आखिरी बार फिल्म 'भूत: द हॉन्टेड शिप' (Bhoot: The Haunted Ship) में देखा गया था. और जल्द ही वह तख्त में भी दिखाई देने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं