
शकीला का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल का दौरा पड़ने से हुआ शकीला का निधन
गुरुदत्त की 'आर पार' के गाने बाबूजी धीरे चलना.. से मशहूर हुईं शकीला
50 और 60 के दशक में कई हिट फिल्मों में नजर आई थीं शकीला
पढ़ें: 17 साल में इतनी बदल गईं 'कलियों का चमन' गर्ल, अब दिखने लगी ऐसी
शकीला के भांजे और अभिनेता नसीर खान ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी दी. फेसबुक पर शकीला की तस्वीरें साझा करते हुए नसीर ने लिखा, "बड़े ही दुख के साथ मैं आप सभी को ये बताना चाहता हूं कि मेरी मासी शकीला का देहांत हो गया है. सन् 50 और 60 के दशक की वो एक स्टार थीं. बाबूजी धीरे चलना, प्यार में जरा संभालना.... कृपया करके उन्हें दुआ में याद रखें. अल्लाह उन्हें जन्नत अता करें..आमीन."
पढ़ें: 12 Unseen Photos: 13 की उम्र में ऐसी दिखती थीं 'बाहुबली' की शिवगामी देवी
बता दें, 1 जनवरी, 1935 को जन्मी शकीना, गुरुदत्त के साथ आर पार (1954), सीआईजी (1956) और शम्मी कपूर के साथ चाइना टाउन (1962) जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. उनकी शादी एनआरआई बिजनेसमैन जॉनी बार्बर से हुई थी. 1963 में बॉलीवुड इंडस्ट्री से अलविदा कहने के बाद वे पति के साथ यूके शिफ्ट हो गई थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...