अजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता वीरु देवगन (Veeru Devgan) का सोमवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक का माहौल है. वीरु देवगन (Veeru Devgan) के निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड सितारे अजय देवगन (Ajay Devgn) के घर पहुंचने लगे. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), संजय दत्त (Sanjay Dutt), सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) जैसे सितारे अजय देवगन (Ajay Devgn) और उनके परिजनों से मिलने पहुंचे.
राहुल गांधी के इस्तीफे पर कुछ ऐसा कह गए रजनीकांत, क्या होगा कांग्रेस अध्यक्ष का फैसला...
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को सबसे पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) के जूहु वाले घर पर स्पॉट किया गया था. वीरु देवगन (Veeru Devgn) के निधन की खबर पर तरण आदर्श ने ट्वीट किया था: अजय देवगन के पिता वीरु देवगन का निधन. वीरु जी एक कुशल एक्शन डायरेक्टर थे. उन्होंने 'हिंदुस्तान की कसम' फिल्म को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
बीजेपी की जीत के बाद ऋषि कपूर ने जाहिर की चिंता, वायरल हुआ Tweet...
वीरु देवगन (Veeru Devgan) ने एक्टर के तौर पर भी कुछ फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 'क्रांति', 'सौरभ', 'सिंहासन' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था. उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर 'हिंदुस्तान की कसम' के अलावा, 'दिल क्या करे' और 'सिंहासन' में काम किया था. अजय देवगन की मशहूर फिल्म 'जिगर' को उनके पिता वीरु देवगन (Veeru Devgan) ने ही लिखा था. बॉलीवुड में उनका नाम बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है.
मलाइका अरोड़ा ने कुछ इस अंदाज में किया योग, बार-बार देखा जा रहा Video
वीरु देवगन (Veeru Devgan) ने अपने बेटे अजय देवगन (Ajay Devgn) की कई फिल्मों में भी कई स्टंट सीन कोरियोग्राफ किया था. वीरु देवगन के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड गलियारे में शोक का माहौल है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं