विज्ञापन

60 लाख की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी 2.50 करोड़ की कमाई, हिट होने के बाद लीड एक्ट्रेस ने छोड़ा देश 

हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों की जब भी बात होती है, तो 'वीराना' का नाम जरूर आता है. इस फिल्म ने 80 के दशक में लोगों को डर से कांपने पर मजबूर कर दिया था. खास बात ये है कि 'वीराना' उस समय सिर्फ 60 लाख रुपये के बजट में बनी थी.

60 लाख की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की थी 2.50 करोड़ की कमाई, हिट होने के बाद लीड एक्ट्रेस ने छोड़ा देश 
60 लाख की फिल्म हिट होने के बाद लीड एक्ट्रेस ने छोड़ा देश 
  • 1988 में रामसे ब्रदर्स द्वारा बनाई गई फिल्म वीराना मात्र साठ लाख रुपये के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी.
  • वीराना ने उस समय लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जो कम बजट की फिल्मों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण आर्थिक उपलब्धि थी.
  • फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जैस्मिन की खूबसूरती और अभिनय ने युवाओं के बीच सनसनी मचा दी, लेकिन फिल्म के बाद वह अचानक गायब हो गईं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों की जब भी बात होती है, तो 'वीराना' का नाम जरूर आता है. इस फिल्म ने 80 के दशक में लोगों को डर से कांपने पर मजबूर कर दिया था. खास बात ये है कि 'वीराना' उस समय सिर्फ 60 लाख रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन जब ये फिल्म रिलीज हुई, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. उस वक्त ये बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म जितनी डरावनी थी उसके साथ उतने रहस्य भी जुड़े रहे. खासतौर से फिल्म की एक्ट्रेस जैस्मिन को लेकर जो इस फिल्म के बाद कभी पर्दे पर नजर नहीं आईं. 

कम बजट, जबरदस्त कमाई

1988 में रिलीज हुई इस फिल्म को रामसे ब्रदर्स ने बनाया था, जो उस दौर में हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर थे. फिल्म का बजट सिर्फ 60 लाख रुपये था, लेकिन 'वीराना' ने सिनेमाघरों में पैसों की बरसात कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसने लगभग 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी, जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी रकम मानी जाती थी.

लोगों के दिलों-दिमाग में बस गई थी 'जैस्मिन'

'वीराना' की कहानी जितनी डरावनी थी, उतनी ही चर्चा इसकी लीड एक्ट्रेस जैस्मिन की भी हुई थी. फिल्म में जैस्मिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की खूबसूरती और अदाएं उस दौर के युवाओं के बीच सनसनी बन गई थीं. लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. लेकिन फिल्म के हिट होने के बाद जैस्मिन अचानक गायब हो गईं. न तो उन्होंने आगे कोई फिल्म की और न ही इंडस्ट्री में उनकी कोई खबर सामने आई.

देश छोड़कर कहां चली गईं जैस्मिन?

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि जैस्मिन को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगी थीं, जिसकी वजह से उन्हें देश छोड़ना पड़ा. कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में एक्टर हेमंत बिर्जे ने ये बताया था कि वो अमेरिका में रहती हैं और उनके टच में भी हैं. हालांकि, आज भी उनकी गुमशुदगी को लेकर कई तरह की बातें होती हैं. कई लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खोजने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन आज तक जैस्मिन का कोई सुराग नहीं मिला.

‘वीराना' बनी कल्ट क्लासिक

'वीराना' आज भी भारतीय हॉरर फिल्मों में एक क्लासिक मानी जाती है. इसके डरावने सीन्स, सस्पेंस और बैकग्राउंड म्यूजिक ने लोगों को खूब डराया था. इस फिल्म ने ये भी साबित कर दिया था कि कम बजट में भी अगर कहानी दमदार हो, तो फिल्म सुपरहिट हो सकती है. 'वीराना' आज भी टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देखी जाती है, और हर बार लोगों को वही 80's वाला डर महसूस होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com