वरुण धवन ने अभिनेता अर्जुन कपूर को लेकर खास खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह ऑनलाइन महिलाओं के साथ फ्लर्ट करते हैं. वरुण धवन ने यह खुलासा फिल्म निर्माता करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में किया है. हाल ही में करण जौहर के इस शो में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और वरुण धवन पहुंचे. शो में पहुंचकर इन दिनों ने अपने बारे में और बॉलीवुड इंडस्ट्री में मौजूद अपने अन्य दोस्तों के बारे में खास खुलासे किए हैं. कॉफी विद करण 7 में वरुण धवन ने रैपिड फायर राउंड में खास खुलासा किया.
करण जौहर ने वरुण धवन से पूछा, कौन सी बॉलीवुड हस्ती 'सबसे ज्यादा डींगे मारती है', वरुण ने अर्जुन कपूर का नाम लिया. जब अनिल ने कहा कि उन्हें अपने भतीजे के बारे में ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए, तो वरुण ने कहा, 'शौकिया आदमी है.' दोनों हंसने लगे. वरुण धवन ने यह भी कहा कि अर्जुन कपूर गॉसिप और फ्लर्ट करने वाले इंसान हैं. इस पर अनिल कपूर ने सच में अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, 'अब उसका ब्रेक-अप हो जाएगा.' वरुण ने पीछे हटते हुए कहा, 'नहीं नहीं, वो नहीं होगा (नहीं, ऐसा नहीं होगा).'
इसके बाद वरुण धवन ने रैपिड फायर राउंड जीत लिया, तो उन्होंने मजाक में कहा कि उन्होंने एक दोस्त भी खो दिया है. अनिल कपूर ने कहा, 'दोस्त से बेहतर मैं हैम्पर को खोना पसंद करूंगा.' वहीं कॉफी विद करण 7 में अनिल कपूर ने खुद ते जवाब रहने की वजह का खुलासा किया था. करण जौहर ने अनिल कपूर से उनके जवान रहने का राज पूछा. इस पर अभिनेता ने कहा है, 'सेक्स, सेक्स और सेक्स.' केजेओ से अनिल कपूर से पूछते हैं, 'तीन चीजें जो अनिल कपूर को छोटा महसूस कराती हैं ?' दिग्गज अभिनेता ने अपने जवाब में कहा, 'सेक्स, सेक्स और सेक्स.' हालांकि, बाद में अनिल कपूर कहते हैं, 'यह सब स्क्रिप्टेड है.'
कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं