मुंबई पुलिस के वार्षिक शो 'उमंग 2020 (Umang 2020)' में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम का आयोजन हर साल पुलिस बल के साहस और शहर में उनकी सेवा का जश्न मनाने के लिए किया जाता है. इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की भी एक-दूसरे से मुलाकात हुई. उमंग के दौरान ही प्रियंका चोपड़ा ने उर्वशी रौतेला को एक सलाह भी दी. इस सलाह को लेकर उर्वशी रौतेला ने एक पोस्ट भी की, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा है. अपनी इस पोस्ट में उर्वशी रौतेला ने प्रियंका चोपड़ा के साथ कुछ फोटो भी शेयर की है, जिसमें दोनों एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी पोस्ट के जरिए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, "दौड़ो, उड़ो, कूदो, अपने जुनून को फॉलो करने के लिए जो कुछ होता है वह करो. खासकर जब यह आपकी जिंदगी में सकारात्मक प्रभाव डाले. एक जबरदस्त और कभी न भूलने वाली रात के लिए धन्यवाद प्रियंका चोपड़ा." उर्वशी रौतेला की इस फोटो में जहां प्रियंका चपोड़ा ब्लू साड़ी में दिखाई दे रही हैं तो वहीं एक्ट्रेस खुद गोल्डन गाउन में नजर आ रही हैं. फोटो में दोनों ही एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का गाना 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' रिलीज हुआ है. इस गाने पर चार दिन में ही 50 लाख व्यूज आ गए हैं, साथ ही लोग गाने में उर्वशी रौतेला के अंदाज की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे. वहीं, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में 'द स्काई इज पिंक' में नजर आई थीं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं