![उर्वशी रौतेला ने साउथ स्टार के साथ ली सेल्फी, लगाया फिल्टर तो पहचान नहीं पाए फैन्स, आप बता सकते हैं नाम? उर्वशी रौतेला ने साउथ स्टार के साथ ली सेल्फी, लगाया फिल्टर तो पहचान नहीं पाए फैन्स, आप बता सकते हैं नाम?](https://c.ndtvimg.com/2024-04/ir7b3e6g_urvashi_625x300_15_April_24.jpg?downsize=773:435)
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. हाल ही में फिल्म 'जेएनयू' में नजर आईं एक्ट्रेस ने तेलुगु सुपरस्टार एनटीआर जूनियर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उर्वशी ने इंस्टाग्राम फिल्टर का उपयोग किया है, जिससे फैंस का जूनियर एनटीआर को पहचानना मुश्किल हो रहा है. तस्वीर में दोनों एक जिम के अंदर नजर आ रहे हैं. फोटो में जहां जूनियर एनटीआर काले रंग की टी-शर्ट में हैं, वहीं उर्वशी फ्लोरोसेंट जिम वियर में दिखाई दे रही हैं.
उर्वशी रौतेला ने फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "जूनियर एनटीआर हमारे प्यारे सच्चे ग्लोबल सुपरस्टार हैं. वह अनुशासित, ईमानदार और विनम्र हैं. आपकी दयालुता और प्रेरणा के लिए बहुत सारा धन्यवाद". अपनी बात जारी रखते हुए उर्वशी आगे कहती हैं, "आपकी शेरदिल पर्सनैलिटी सचमुच सराहनीय है. आने वाले समय में मैं आपके साथ काम करने का इंतजार कर रही हूं". आपको बता दें कि हाल ही में उर्वशी क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर विवाद में फंस गई थीं.
दरअसल, उर्वशी एक मैट्रिमोनी ब्रांड के विज्ञापन में नजर आईं थीं, जिसमें वे एक्टर्स, बिजनेसमैन, सिंगर्स और बल्लेबाजों के बारे में बात कर रही थीं और कह रही थीं, "कुछ लोग तो मेरी हाइट के भी नहीं हैं". विज्ञापन के वायरल होने के बाद लोग ऐसा कहने लगे थे कि विज्ञापन के जरिए उर्वशी ऋषभ पंत का मजाक बना रही हैं. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने सभी ट्रोल्स का मुंह बंद करने के लिए अफवाहों पर सफाई भी दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं