बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, खूब वायरल होती है. उर्वशी रौतेला एक्टिंग और डांस के मामले में तो अव्वल थी हीं, साथ ही वे क्रिकेट में भी बेस्ट हैं. दरअसल, उर्वशी रौतेला का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस शानदार अंदाज में बैटिंग करती हुई नजर आ रही हैं. खास बात तो यह है कि उर्वशी वीडियो में लेफ्ट और राइट, दोनों साइड से जबरदस्त अंदाज में बैटिंग कर रही हैं. वीडियो में क्रिकेट खेलते हुए उर्वशी रौतेला का स्टाइल देखने लायक है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो में उर्वशी पहले बैट पकड़े नजर आ रही हैं. इसके बाद वह शॉट पर शॉट लगाती हुई भी दिखाई देती हैं. वीडियो में क्रिकेट खेलने के बाद उर्वशी रौतेला की एक्साइटमेंट देखने लायक होती हैं. सीग्रीन जम्पसूट में एक्ट्रेस का लुक भी लाजवाब लग रहा है. उनके इस वीडियो को लेकर फैंस भी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. इससे पहले एक्ट्रेस का एक डांस वीडियो भी खूब वायरल हो रहा था, जिसमें वह विदेशी डांसरों के सामने अपना अंदाज दिखाती नजर आ रही थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी के साथ मुख्य भूमिका अदा की है. लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' रिलीज हुआ था. इस गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ पुल्कित सम्राट, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियाना डी'क्रूज और कृति खरबंदा मुख्य भूमिका में दिखाई दिये थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई. उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग 'लव डोज' में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं