विज्ञापन

उर्वशी रौतेला ने फिर अपनी फीस से चौंकाया, एक डांस परफॉर्मेंस के लिए ली फिल्म जितनी रकम

उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर फैन्स को चौंका कर रख दिया है. उन्होंने सऊदी अरब के जेद्दा में परफॉर्म किया और उसके लिए इतनी फीस मिली जितनी हीरोइनों को एक फिल्म के लिए भी नहीं मिलती है.

उर्वशी रौतेला ने फिर अपनी फीस से चौंकाया, एक डांस परफॉर्मेंस के लिए ली फिल्म जितनी रकम
उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर अपनी फीस से चौंकाया
नई दिल्ली:

उर्वशी रौतेला ने वो कारनाम कर दिखाया है जो बड़ी-बड़ी हीरोइनों के बूते की बात नहीं. उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में एक डांस परफॉर्मेंस दी और इसके लिए इतनी मोटी रकम ली, जितनी कई एक्ट्रेस को फीस भी नहीं मिलती है. उर्वशी रौतेला का जेद्दा में दिल छू लेने वाला स्वागत किया गया. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दिन अपने शानदार अभिनय के साथ मंच पर तूफान ला दिया. उर्वशी को सऊदी अरब के जेद्दा में उनके प्रतिष्ठित प्रदर्शन के लिए 7 करोड़ (आईएनआर) का भुगतान किया गया था, जो 34 लाख सऊदी रियाल के बराबर है, कुछ ऐसा जो इतिहास में किसी अन्य भारतीय अभिनेत्री ने हासिल नहीं किया है..

एक वीडियो में जो अब वायरल हो रहा है. भीड़ में उन्हें लेकर खूब दीवानगी भी नजर आई. वह अपने शानदार काले और चांदी के परिधान में एक वर्ग से अलग लग रही थी और अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ, फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रही. अपने दिल से नाचने से लेकर अपने रास्ते में आने वाले हर ध्यान और प्यार का आनंद लेने तक, ओजी 'क्वीन ऑफ कान' ने यह सुनिश्चित किया कि वह अपने वैश्विक प्रशंसकों को अपनी आभा और उपस्थिति के साथ एक विशेष दृश्य उपहार दें.  उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

न केवल अंतर्राष्ट्रीय शो, बल्कि आगे बढ़ते हुए, उर्वशी रौतेला के पास 2025 में रिलीज होने वाली फिल्मों की एक शानदार लाइन-अप है, जिसका दर्शक उत्साह और प्रत्याशा में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्षय कुमार के साथ 'वेलकम 3', कमल हासन और शंकर के साथ 'इंडियन 2', आफताब शिवदासानी और जस्सी गिल के साथ 'कसूर', सनी देओल और संजय दत्त के साथ 'बाप', रणदीप हुड्डा के साथ 'इंस्पेक्टर अविनाश 2', 'ब्लैक रोज' और कई अन्य नाम शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com