विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2020

उर्वशी रौतेला ने 'वो चांद कहां से लाओगी' गाने पर यूं दिया एक्सप्रेशन, वायरल हुआ Video

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने हाल ही में इस वीडियो को शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

उर्वशी रौतेला ने 'वो चांद कहां से लाओगी' गाने पर यूं दिया एक्सप्रेशन, वायरल हुआ Video
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो के जरिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उनका नया गाना  'वो चांद कहां से लाओगी' (Woh Chaand Kahan Se Laogi) रिलीज हुआ. इस गाने में उनके साथ टीवी एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) की जोड़ी नजर आई. गान में दोनों का रोमांटिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आया. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस इसी गाने पर बेहतरीन एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं.

नेहा और रोहनप्रीत पहुंचे 'द कपिल शर्मा शो' तो म्यूजिक डायरेक्टर बोले- अक्टूबर से सेलिब्रेशन चल ही रहा है...

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस दौरान रेड ड्रेस कैरी किया हुआ था. साथ ही बैकग्राउंडर में नेचर ती खूबसूरती भी नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा: "क्या चीज गंवा दी है तुमने, ये सोच के सो ना पाओगी. 20 मिलियन हो गए. इसी तरह प्यार और समर्थन देते रहें." उर्वशी रौतेला के इस वीडियो को करीब 3 लाख बार देखा जा चुका है. साथ ही फैन्स उनके अंदाज पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Aditya Narayan ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ लिये सात फेरे, शादी की Photos और Video मचा रहे हैं धूम

वर्कफ्रंट कि बात करें तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जल्द ही तेलगु फिल्म 'ब्लैक रोज' में नजर आएंगी. बता दें कि उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था. इसके बाद वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आई थीं. उर्वशी रौतेला ने 'हेट स्टोरी 4' से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लॉकडाउन से पहले उर्वशी रौतेला का गाना 'एक डायमंड दा हार लेदे यार' रिलीज हुआ था. इससे पहले उर्वशी रौतेला फिल्म 'पागलपंती' में नजर आई थीं.  उर्वशी रौतेला 2014 में हनी सिंह के सॉन्ग 'लव डोज' में नजर आई थीं, जिसने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com