विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2025

उर्वशी रौतेला ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पहनी डायमंड से बनी ड्रेस, लोग बोले- कांच को डायमंड बता रही है पगली

उर्वशी रौतेला ने अपने बर्थडे पर एक ड्रेस पहनी जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया है. आप भी देखें और खुद फैसला लीजिए उर्वशी के दावे सही हैं या फर्जी.

उर्वशी रौतेला ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, पहनी डायमंड से बनी ड्रेस, लोग बोले- कांच को डायमंड बता रही है पगली
उर्वशी रौतेला की डायमंड ड्रेस वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने पहनावे को लेकर खासा फेमस हैं. एक बार फिर उनकी एक ड्रेस ने सबको चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन की पार्टी से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सोशल मीडिया सेलिब्रिटी ओरी के साथ डांस करती नजर आईं. उर्वशी ने पोस्ट में बताया कि उन्होंने हीरे जड़ी ड्रेस पहन रखी है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ऑरी के साथ अपने 31वें जन्मदिन का जश्न मनाती नजर आईं. रौतेला अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘डाकू महाराज' के गाने ‘दाबीड़ी दबीड़ी' पर झूमती कैमरे में कैद हुईं.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की ड्रेस- असल हीरे से जड़ी." उर्वशी का ये कैप्शन कई लोगों के गले नहीं उतरा. एक ने लिखा, मिरर को डायमंड कह रही है पगली. एक ने कमेंट किया, डायमंड ड्रेस पहनने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस.

बता दें कि बर्थडे सेलिब्रेशन से पहले उर्वशी रौतेला दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मैच में भी शामिल हुईं. एक्ट्रेस को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में जन्मदिन से पहले सरप्राइज भी मिला. उर्वशी रौतेला को स्टाफ की ओर से लाल चेरी का बर्थडे केक मिला. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर केक के साथ पोज देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन के सरप्राइज के लिए शुक्रिया."

उर्वशी रौतेला ने ये वीडियो शेयर किया.

उर्वशी रौतेला ने ये वीडियो शेयर किया.

वहीं ऑरी ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह भारत-पाक मैच के दौरान स्टैंड में उर्वशी रौतेला के साथ 'दाबीड़ी दबीड़ी' गाने पर डांस करते नजर आए. ऑरी ने कैप्शन में लिखा, "भारत-पाक मैच में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय."

2021 में भी रौतेला को डायमंड ड्रेस पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. पोशिओ एन्ड स्कारलेट ने 5 लाख रुपये की बेबी पिंक ड्रेस पहने देखा गया जिसमें डायमंड जड़ी कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और मिनीस्कर्ट ने सबका ध्यान खींचा था.

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'डाकू महाराज' सिनेमाघरों के बाद अब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज हो चुकी है. बॉबी कोल्ली के डायरेक्शन में बनी 'डाकू महाराज' में उर्वशी रौतेला के साथ नंदमुरी बालकृष्ण लीड रोल में हैं. उनके साथ चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्ववंत दुद्दुमपुडी, आडुकलम नरेन और रवि किशन भी थे. 'डाकू महाराज' संक्रांति के दौरान 12 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com