उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी' हाल ही में रिलीज हुआ है और फैन्स ने इसे पसंद भी किया है. उर्वशी रौतेला अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लगातार एक्टिव रहती हैं, और फैन्स के साथ कई मजेदार वीडियो भी शेयर करती हैं. ऐसा ही कुछ उनके नए वीडियो में भी देखने को मिल रहा है जिसमें वह पंजाबी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं और यह मौका उनके दोस्त की शादी का है. उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Dance Video) के इस वीडियो को फैन्स का खूब प्यार भी मिल रहा है.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'बारी बरसी खटन गया सी, खट के लियांदा पुत्त, भांगड़ा तां सजदा जे नच्चे मम्मी पुत्त.' इस तह इस वीडियो में उर्वशी रौतेला ने सफेद रंग की साड़ी पहन रखी है और वह शादी के मौके पर जमकर नाच रही है. इस वीडियो को पोस्ट करने के कुछ ही देर बाद लगभग दो लाख बार देख लिया गया ता.
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Instagram) की 2020 में फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' रिलीज हुई थी, हालांकि लॉकडाउन की वजह से फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. उर्वशी रौतेला एक हिंदी-तेलुगु फिल्म में भी काम कर रही हैं जिसका नाम 'ब्लैक रोज' है. वैसे भी उर्वशी रौतेला की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, और इस वजह से उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं