उर्वशी रौतेला अब बॉक्सिंग गर्ल के अवतार में नजर आ रही है. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर 'TO BE A GREAT CHAMPION YOU MUST FIRST BELIEVE YOU ARE THE BEST' कैप्शन के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि उर्वशी अपनी फिटनेस को लेकर कितना सीरियस है. उर्वशी रौतेला के इस शानदार वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके है. आप भी देखिए फिटनेस फ्रीक उर्वशी के इस वीडियो को, जिसमें वो बॉक्सिंग की जबरदस्त ट्रेनिंग करती नजर आ रही है.
'अब बॉक्सिंग में गोल्ड मिलेगा'
'अगले ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल मिलना पक्का है.' ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि इस बात को एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के फैन्स कह रहे है. परदे पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली उर्वशी इस वीडियो में बिलकुल प्रोफेशनल बॉक्सर की तरह बॉक्सिंग कर रही है. उर्वशी ने अपने ट्रेनर पर मुक्कों और घूंसों की बरसात कर दी है. ट्रेनर भी उर्वशी के पंचेस से बचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर वैसे तो बहुत कमेंट आ रहे है. लेकिन एक कमेंट बेहद खास है जिसमें उर्वशी के प्रंशसक ने लिखा है - "लगता है अलगी बार बॉक्सिंग गोल्ड पक्का" वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट किया - "ऐसी खूबसूरत बॉक्सर से कितने भी पंच खा लूं."
कहीं बॉक्सिंग पर आधारित कोई प्रोजेक्ट तो नहीं!
इस वीडियो में उर्वशी की फुर्ती देखते ही बनती है. इससे पहले मैरी कॉम फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा ने भी गजब की बॉक्सिंग ट्रेनिंग की थी. उर्वशी को इस तरह से बॉक्सिंग ट्रेनिंग करते देख कई फैन्स के दिमाग में ये भी है कि कहीं उनका अलगा प्रोजेक्ट बॉक्सिंग से संबंधित कोई फिल्म तो नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं