हरियाणा के कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) में केंद्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ भारतीय किसान संघ और अन्य किसान संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, विरोध प्रदर्शन को लेकर भारतीय किसान संघ ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया है. पुलिस द्वारा किसानों पर की गई लाठीचार्ज को लेकर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने आपत्ति जताई है. उर्मिला मातोंडर ने ट्वीट कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही कहा कि जब हल चलाने वाले हाथ सिस्टम पर उठने पर मजबूर हो जाते हैं.
कितना दुर्भाग्यपूर्ण वक़्त है यह..
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 11, 2020
जब हल चलाने वाले हाथ सिस्टम पर उठने पर मजबूर हो जाते हैं ।#किसान_आंदोलन #FarmerSuicide #किसानों_पर_लाठीचार्ज https://t.co/9Y3Pa1doD1
उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) का किसानों को लेकर किया गया यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अपने ट्वीट में उर्मिला मातोंडकर ने किसानों पर पुलिस द्वारा किये लाठीचार्ज पर आपत्ति जताते हुए लिखा, 'कितना दुर्भाग्यपूर्ण वक्त है यह...जब हल चलाने वाले हाथ सिस्टम पर उठने पर मजबूर हो जाते हैं.' बता दें कि उर्मिला के अलावा जीशान अय्यूब जैसे बॉलीवुड कलाकार ने भी किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर ट्वी किया था. अपने ट्वीट में जीशान ने कहा था, "लाठी मारने से क्या होगा यार, गोली मार दो सारे किसानों को, मजदूरों को और आम लोगों को." अपने ट्वीट के जरिए जीशान ने प्रशासन पर निशाना साधने की कोशिश की थी.
बता दें कि जहां एक तरफ भारतीय किसान संघ ने दावा किया कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज की है तो वहीं एक पुलिस अधिकारी का कहना है, "सैकड़ों किसान पिपली चौक तक पहुंचे और पुलिसकर्मियों पर पथराव किया." अधिकारी ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. बाद में, प्रदर्शनकारी यातायात रोकने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर धरने पर बैठ गए. "किसान बचाओ, मंडी बचाओ" रैली के लिये किसानों को पिपली अनाज मंडी में पहुंचने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई कड़ी व्यवस्था के बावजूद कई किसान वहां पहुंचने में कामयाब रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं