'ब्लैकमेल' से कमबैक कर रहीं उर्मिला मातोंडकर
नई दिल्ली:
90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर लंबे अरसे बाद इरफान खान स्टारर फिल्म 'ब्लैकमेल' से कमबैक करने जा रही हैं. 'रंगीला', 'दौर' और 'जुदाई' जैसी फिल्मों में काम करने वाली उर्मिला की गिनती 90 के दशक में हिंदी फिल्म जगत की मुख्य अभिनेत्रियो में होती है. लेकिन बाद के दिनों में ग्लैमरस रोल छोड़कर एक्ट्रेस ने 'कौन', 'पिंजर' और 'सत्या' जैसी फिल्मों में चरित्र अभिनय करने का निर्णय लिया. फिल्मों में अपने सफर को याद करते हुए उर्मिला ने कहा कि रूपया कमाना कभी उनके एजेंडे में शामिल नहीं रहा और उनका लक्ष्य ऐसी फिल्में चुनने का था जिनसे उनकी अभिनय क्षमता निखर कर सामने आ सके.
'बेवफा ब्यूटी' बनकर लौटीं 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर, इस अंदाज में आ रही हैं नजर- देखें Video
पिंजर (2003), एक हसीना थी (2004), मैंने गांधी को नहीं मारा (2005) जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिका निभाने के बाद उर्मिला तकरीबन एक दशक से फिल्मी पर्दे से दूर रही. फिर मार्च 2016 में अपनी उम्र से 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड से गुपचुप शादी कर उर्मिला ने चौंकाया. उनके पत्नी मोहसिन अख्तर मिर कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं.
VIDEO: अरमान मलिक से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
'बेवफा ब्यूटी' बनकर लौटीं 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर, इस अंदाज में आ रही हैं नजर- देखें Video
उर्मिला ने भाषा के साथ इंटरव्यू में बताया कि एक स्टार होने का मतलब होता है कि जैसी भूमिका आप करना चाहते है वैसी आपको मिले. कलाकार होने के नाते हम जोखिम लेते हैं और मैंने चुनौतियां ली. मैंने जोखिम लिया और मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ी.
उर्मिला मातोंडकर ने मॉडल मोहसिन अख्तर से की शादी
पिंजर (2003), एक हसीना थी (2004), मैंने गांधी को नहीं मारा (2005) जैसी फिल्मों में सशक्त भूमिका निभाने के बाद उर्मिला तकरीबन एक दशक से फिल्मी पर्दे से दूर रही. फिर मार्च 2016 में अपनी उम्र से 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड से गुपचुप शादी कर उर्मिला ने चौंकाया. उनके पत्नी मोहसिन अख्तर मिर कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल हैं.
VIDEO: अरमान मलिक से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं