फैशन के मामले में एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट करने वाली उर्फी एक बार फिर ईकोफ्रेंडली अंदाज में नजर आईं. इस बार उन्होंने ब्राउन कलर पौधे और ग्रीन कलर की घास का इस्तेमाल किया है. इस ड्रेस में केवल उर्फी का दिमाग नहीं बल्कि डिजाइनर नील रानौत का बड़ा हाथ है. दरअसल ये डिजाइन उन्ही का है. उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह काफी समय से नील के साथ कोलैबोरेट करना चाहती थीं. नील की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, पैसे ना होने पर भी ये अपने आस-पास मौजूद चीजों से ड्रेस बना लेते हैं. अबू जानी ने इंस्टाग्राम रील्स से इन्हें ढूंढा और जॉब ऑफर की. ये अब देश के बड़े डिजाइनर के साथ काम कर रहे हैं.
उर्फी के इस लुक को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन मिला है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब उर्फी जावेद ईको फ्रेंडली लुक में आई हैं. इससे पहले भी वो कभी फ्रूट्स तो कभी खाने की दूसरी चीजों से ड्रेस बना चुकी हैं. बता दें कि उर्फी कुछ दिनों पहले फ्लाइट में हुई बद्तमीजी की वजह से चर्चा में थीं. नशे में धुत कुछ लड़कों ने उर्फी पर कमेंटबाजी की थी और बुरा-भला कहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था हालांकि उर्फी ने वहां कोई हंगामा नहीं किया क्योंकि फ्लाइट में और भी लोग सवार थे और वो किसी के सामने हंगामा नहीं करना चाहती थीं. उर्फी ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिनमें वो लड़के साफ नजर आ रहे थे जिन्होंने उर्फी को परेशान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं