बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) रविवार को अपने फ्लैट में मृत पाए गए. पुलिस को शक है कि उन्होंने ने आत्महत्या कर ली. सुशांत सिंह राजपूत के इस कदम ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री सहित सभी को चौंका दिया. घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को उनकी मौत की जानकारी दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सुशांत की मौत की खबर सुनते ही हर तरफ से शोक संदेशों की बाढ़ आ गई. सभी ने इस पर दुख जताया...
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए शोक संदेश इस प्रकार हैं...
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर रविवार को शोक जताया और कहा कि उन्होंने पर्दे पर कई यादगार किरदारों को जीवंत किया.
U will be missed ... #RIPSushant
- Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताते हुए राहुल गांधी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. एक युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता बहुत जल्द चला गया. दुनिया भर में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना.'
I am sorry to hear about the passing of #SushantSinghRajput. A young & talented actor, gone too soon. My condolences to his family, friends & fans across the world.
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 14, 2020
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि युवा अभिनेता का ऐसे और असमय दुनिया छोड़कर जाना अत्यंत दुखद है. चौहान ने दो पंक्तियों में अपना भाव व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हुए कहा, ''रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए, ऐसे भी जाता नहीं कोई.''
I am sorry... I did not come to your rescue... Will regret all my life for not reaching out!
- Amit Sadh (@TheAmitSadh) June 14, 2020
Right now very sad but will cherish the time we shared filming Kai po che...
Rest in peace bhai!#iambroken
We are deeply saddened to hear of the death of Sushant Singh Rajput. His early demise is a great loss to the Indian Film industry. Our heartfelt condolences to his family, friends & supporters.
- Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) June 14, 2020
We take a moment to remember his support during the time of Kerala floods. pic.twitter.com/OKampA9w05
प्रियंका गांधी वाड्रा ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'कुछ खबरें कितनी दुखदायी होती हैं. नौजवान और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चले जाने की खबर सबको स्तब्ध कर देने वाली है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस कठिन घड़ी में परिजनों, दोस्तों को ये पीड़ा सहने की शक्ति दें.
कुछ खबरें कितनी दुखदायी होती हैं।
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 14, 2020
नौजवान और प्रतिभाशाली अभिनेता #SushantSinghRajput के चले जाने की खबर सबको स्तब्ध कर देने वाली है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और इस कठिन घड़ी में परिजनों, दोस्तों को ये पीड़ा सहने की शक्ति दें।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के निधम पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है. कोहली ने कहा कि 'सुशांत का चला जाना सहन नहीं किया जा रहा है. उसकी आत्मा को शांती मिले. भगवान सुशांत के परिवार वालों और दोस्तों को इससे लड़ने की शक्ति दे.'
Shocked to hear about Sushant Singh Rajput. This is so difficult to process. May his soul RIP and may god give all the strength to his family and friends
- Virat Kohli (@imVkohli) June 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने परिवारवाद पर भी जमकर निशाना साधा है. उर्मिला मातोंडकर ने अपने ट्वीट में सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या करने की बात पर ट्वीट करते हुए लिखा, "परिवारवाद द्वारा शासित उद्योग में, अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत और प्रतिभा की भारी मात्रा की जरूरत होती है, जैसे कि आपने किया. ये हैरान करने वाला है कि आपने इतनी जल्दी बाहर निकलने का फैसला कर लिया. आपकी आत्मा को शांति मिले."
गृह मंत्री अमित शाह ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'युवा और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और असामयिक निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
Anguished to learn about the sad and untimely demise of the young and very talented actor Sushant Singh Rajput. He will always be remembered for his contribution to Indian cinema. My deepest condolences to his family, friends and followers.
- Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर ट्वीट किया है और लिखा है, 'भारत के राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और स्तब्ध कर देने वाले निधन ने लाखों फैन्स के दिलों को तोड़कर रख दिया है. उनकी टीवी सीरियल और फिल्मों में किए गए बेहतरीन को हमेशा याद रखा जाएगा. भगवान उनके परिवार और दोस्तों को दुख से लड़ने की ताकत दे.'
The tragic and shocking death of India's rising star #SushantSinghRajput has left millions of his fans devastated. The masterly performances of his film and TV career will forever be remembered. May his friends and family have the strength to cope with this loss. RIP
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020
Sushant you said we would play tennis together one day .. you were so full of life and laughs .. spreading smiles everywhere you went.. we didn't even know you were hurting this bad the world will miss you .. shaking while I write this .. RIP my friend
- Sania Mirza (@MirzaSania) June 14, 2020
Heart breaking, very sad day. God speed Sushant Singh Rajput. My deepest condolences to his family & loved ones. Dugga Dugga. pic.twitter.com/tQFyHtyeaY
- sushmita sen (@thesushmitasen) June 14, 2020
Sushant Singh Rajput...a bright young actor gone too soon. He excelled on TV and in films. His rise in the world of entertainment inspired many and he leaves behind several memorable performances. Shocked by his passing away. My thoughts are with his family and fans. Om Shanti.
- Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2020
स्तब्ध हूँ ! पिछले हफ़्ते यूँ ही अचानक सोचा था कि तुम्हें कॉल करूँगा,बात करूँगा,ख़ाली वक़्त कैसे कट रहा है इस पर बात करेंगे, हंसी-मज़ाक़ करेंगे ! इतना लेट तो नहीं हुआ भाई कि तुम ऐसे ख़ामोश हो गए ? उफ़
- Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) June 14, 2020
"तुम गए क्या शहर सूना कर गए,
दर्द का आकार दूना कर गए..!"#SushantSinghRajput pic.twitter.com/fasJ7se2P6
Shocked beyond words !!!! #SushantSinghRajput no more .... deeply saddened!!
- Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 14, 2020
मेरे प्यारे सुशांत सिंह राजपूत....आख़िर क्यों?....क्यों?
- Anupam Kher (@AnupamPKher) June 14, 2020