हैदराबाद के मशहूर पार्क में एक ऐसा बैनर लगा दिया गया है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है. हैदराबाद के इंदिरा पार्क की कुछ फोटो ट्विटर पर वायरल हो रही हैं, जिसमें एक बैनर नजर आ रहा है. इस बैनर पर साफ तौर पर लिखा है कि पार्क में अविवाहित जोड़ों की एंट्री निषेध है. इस तरह इस ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. यही नहीं, 'सेक्रेड गेम्स' के राइटर वरुण ग्रोवर ने ट्वीट किया है और इस फैसले पर तंज कसा है.
Why not make YET ANOTHER app to verify married couples wanting to visit the park. Can call it O-WIN.
— वरुण ???????? (@varungrover) August 26, 2021
(*Orthodoxy-Win) pic.twitter.com/7kbi1oeELE
बॉलीवुड राइटर वरुण ग्रोवर ने इंदिरा पार्क में अविवाहित जोड़ों की एंट्री पर रोक को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, 'पार्क जाने के इच्छुक विवाहित जोड़ों को सत्यापित करने के लिए एक और ऐप क्यों न बनाई जाए, इसे ओ-विन (O-Win) कह सकते हैं. यानी ऑर्थोडॉक्सी विन (रूढ़िवादिता की जीत).' इस तरह इस अजीबोगरीब फैसले को लेकर वरुण ग्रोवर ने रिएक्शन दिया है और उनका यह ट्वीट खूब पढ़ा जा रहा है.
My city has turned itself against love and young people. Such a tragedy! Why can't unmarried people go to parks?
— N Sai Balaji | ఎన్ సాయి బాలాజీ (@nsaibalaji) August 26, 2021
यही नहीं, इससे पहले ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. साई बालाजी ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'मेरा शहर प्यार और युवाओं के खिलाफ हो गया है. क्या त्रासदी है! आखिर अविवाहित लोग पार्क क्यों नहीं जा सकते हैं?' इस तरह उन्होंने इस फैसले के खिलाफ लिखा था. वहीं कई लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या अब उन्हें पार्क जाते समय मैरिज सर्टिफिकेट साथ लेकर जाना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं