विज्ञापन

अजय देवगन के 34 साल पुराने गाने की मिट्टी पलीद, अंकल के किया ऐसा डांस कि इसके बाद कुछ बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे आप

वायरल अंकल अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' के गाने 'प्रेमी आशिक आवारा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. माफ कीजिएगा डांस नहीं कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इनसे ज्यादा डांस इनके कैमरे ने कर दिया.

अजय देवगन के 34 साल पुराने गाने की मिट्टी पलीद, अंकल के किया ऐसा डांस कि इसके बाद कुछ बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे आप
अंकल जी ने अजय देवगन के गाने को बना दिया 'यादगार'
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसपर आप बिना सोचे और बिना हिचकिचाए अपना टैलेंट दिखा सकते हैं क्योंकि अगर किसी को पसंद आए तो बल्ले बल्ले नहीं पसंद आए तो हमके क्या वाली अप्रोच से आप आगे बढ़ सकते हैं. आज हम इस तरह की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जो वीडियो हम दिखाने जा रहे हैं उसका लुक और फील कुछ ऐसा ही है. अंकल जी डांस से तो कोसों दूर हैं लेकिन पैशन के मामले में बिल्कुल 100 पर्सेंट हैं.भई डांस के लिए जुनून ना होता तो क्या ना जानते हुए भी कुछ ऐसा करते?

अजय देवगन के गाने की बजाई बैंड

वायरल अंकल अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' के गाने 'प्रेमी आशिक आवारा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं. माफ कीजिएगा डांस नहीं कुछ ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इनसे ज्यादा डांस इनके कैमरे ने कर दिया. आप देखेंगे कि पहले फ्रेम में कैमरा डगमगाता हुआ इनकी तरफ पहुंचता है. इसके बाद ये परफॉर्म करना शुरू करते हैं.

वीडियो शेयर करने वाले ने खुद ही लिख दिया, अब ये गोला रहने लायक नहीं रहा. इस पर इंटरनेट यूजर्स के भी बड़े मजेदार कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा, मैं चांद पर फ्लैट ले रहा हूं. वहीं रहूंगा. एक ने कमेंट किया, प्रेमी नहीं नसेड़ी. एक ने लिखा, ये सब क्या देखना पड़ रहा है. एक ने मीम से जवाब दिया और लिखा, मारो मुझे मारो. एक ने लिखा, मिर्गी का दौरा आया है शायद. अब लोग चाहें जो भी कहें उनकी मर्जी लेकिन अंकल फुल स्टाइल में आगे बढ़ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: