विज्ञापन

Twinkle Khanna ने आखिर क्यों कहा कि काश डिंपल कपाड़िया नहीं Hema Malini होतीं उनकी मां, वजह जानकर दंग रह जाएंगे

ट्विंकल खन्ना अब राइटर बन चुकी हैं. अक्षय कुमार से शादी के बाद वह फुल टाइम राइटिंग करती हैं. हाल ही में उन्होंने हेेमा मालिनी और मम्मी डिम्पल कपाड़िया को लेकर ये बात कही है.

Twinkle Khanna ने आखिर क्यों कहा कि काश डिंपल कपाड़िया नहीं Hema Malini होतीं उनकी मां, वजह जानकर दंग रह जाएंगे
जानें हेमा मालिनी को लेकर ट्विंकल खन्ना क्यों कही ये बात
नई दिल्ली:

Twinkle Khanna wants hema malini as her mother not dimple kapadia know why: बॉलीवुड एक्ट्रेस, राइटर और अब ब्लॉगर बन चुकीं ट्विंकल खन्ना किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अक्षय कुमार के साथ शादी करने के बाद ट्विंकल खन्ना ने भले ही एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी हो लेकिन वो ब्लॉग के जरिए दुनिया भर में अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं. हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक न्यूजपेपर में लिखे आर्टिकल में अपनी मां डिंपल कपाड़िया को लेकर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर लोग दंग रह गए. यकीनन ट्विंकल खन्ना की यह बात सुनकर आप हैरत में पड़ जाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्विंकल खन्ना ने क्यों कहा काश हेमा मालिनी होतीं उनकी मां

द टाइम्स ऑफ इंडिया के हालिया आर्टिकल में ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि काश हेमा मालिनी उनकी मां होती. ट्विंकल ने लिखा 'ये पहली बार नहीं है जब मैंने चाहा है कि काश हेमा मालिनी मेरी मां होतीं. तब न केवल हम साफ पानी के बारे में आराम से बातचीत कर पाते, बल्कि मुझे लाइफ टाइम के लिए लिए फ्री में प्यूरीफायर भी मिल जाता. हालांकि ट्विंकल ने ये बात मजाक में कही लेकिन इसके साथ साथ-उन्होंने साफ पानी के लिए अभियान चलाने वाली हेमा जी की तारीफ भी की. ट्विंकल ने कहा उनके वाटर प्यूरीफायर से टपकती पानी की बूंदे उन्हें हेमा जी की याद दिलाती हैं.उन्होंने कहा कि पूरे देश को साफ पानी देने में हेमा जी से ज्यादा दिलचस्पी किसी की नहीं है. हाल ही में हेमा जी ने नदियों को साफ करने का संदेश देने के लिए गंगा नदी के किनारे डांस भी किया था. लेकिन क्या देश के लोग उनकी अपील सुनेंगे. आप घोड़े को पानी तक तो ले जा सकते हैं. लेकिन उसे पानी पिला नहीं सकते.

Latest and Breaking News on NDTV


मां डिंपल कपाड़िया से मिला था ये जवाब 

ट्विंकल खन्ना ने कहा कि हाल ही में मैंने अपनी मां डिंपल कपाड़िया को उन चीजों के बारे में बताया जो लोगों को परेशान करती हैं. लोग सड़कों पर कूड़ा फेंकने से पहले नहीं सोचते. रोड साइड के कोनों पर पान थूकने से पहले नहीं सोचते.उन्होंने कहा कि जब उन्होंने अपनी मां से साफ सड़कें, हवा और साफ पानी ना होने की शिकायत की तो मां ने ये कहते हुए फोन रख दिया कि गणपति जुलूस के दौरान कम ध्वनि प्रदूषण होता, जितना वो अभी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि तब उनको ऐसा लगता है कि काश मेरी मां हेमा जी होतीं तो हम साफ पानी पर आराम से बात कर सकते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com