विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2021

बचपन में ऐसी दिखती थीं ट्विंकल खन्‍ना, शेयर किया Photo तो आ गई कॉमेंट की भरमार

ट्विंकल खन्‍ना (Twinkle Khanna) ने रविवार को अपनी बचपन की फोटो शेयर कर खूबसूरत दिनों को याद किया.

बचपन में ऐसी दिखती थीं ट्विंकल खन्‍ना, शेयर किया Photo तो आ गई कॉमेंट की भरमार
ट्विंकल खन्‍ना (Twinkle Khanna) की बचपन की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

ट्विंकल खन्‍ना (Twinkle Khanna) उन सितारों में से हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. एक्ट्रेस अकसर अपनी तस्वीरों को फैन्स के बीच शेयर करती हैं. ट्विंकल खन्‍ना ने अब रविवार को अपनी बचपन की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो काफी क्यूट दिख रही हैं. इस फोटो में उनकी दिवंगत आंटी सिंपल कपाड़िया और बहन रिंकी खन्ना भी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में तीनों खूबसूरत स्माइल करती देखी जा सकती हैं. ट्विंकल खन्‍ना (Twinkle Khanna Childhood Photo) और रिंकी खन्ना फोटो में चोटियों में नजर आ रही हैं, जबकि उनकी आंटी सिंपल भी काफी खूबसूरत दिख रही हैं.

ट्विंकल खन्‍ना ने शेयर की बचपन की फोटो
ट्विंकल खन्‍ना ने अपनी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है: "पुरानी मेमोरी हमारे बचपन की लाल और सफेद फैंटम सिगरेट के समान है. सभी मीठी चीजों की तरह, यह रोजाना आदत के रूप में हानिकारक साबित हो सकता है. लेकिन यह कभी-कभार राहत भी दे सकता है. खुद को ऐसे समय में ले जाने का यह एक तरीका है, जब हम प्यार और सुरक्षित महसूस करते थे. कभी-कभी हम अपने होठों के बीच रखी कैंडी-स्टिक की सुगंध को स्मेल करते थे, जो बहुत कूल था. इन पुरानी यादों ने हमें अहसास कराया कि हम कैसे रहते थे बल्कि ये भी याद दिलाया कि वो कैसे थे."

ट्विंकल खन्‍ना के पोस्ट पर रिएक्शन की भरमार
ट्विंकल खन्‍ना (Twinkle Khanna) द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर फैन्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहे हैं. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने फोटो पर कॉमेंट किया: क्या शानदार मेमोरी है. इसने मेरे सिट्रा के दिनों की याद दिला दी. फराह खान अली ने को इस तस्वीर को देख बचपन की याद आ गई. उन्होंने लिखा: ओह माइ गॉड टीना. मैं तुम्हें हमेशा ऐसे ही याद करती थी. बता दें फराह खान अली एक्टर संजय खान की बेटी हैं. डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने कॉमेंट किया: 'गोलू.' उन्होंने दिल वाली इमोजी भी शेयर की है.

ट्विंकल खन्ना एक्टिंग को छोड़ चुकीं पीछे
ट्विंकल खन्ना अब फिल्मों में एक्टिंग करती नजर नहीं आती है. लेकिन उनकी आदाकारी को खूब पसंद किया जाता था. वो एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉलम राइटर और प्रोड्यूसर भी हैं. ट्विंकल खन्ना अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी पेश करती हैं. कई बार एक्ट्रेस अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में भी आ चुकी हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com