बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जो अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, उन्हीं में से एक है यारियां फेम एक्टर हिमांश कोहली जो अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर और ब्रेकअप को लेकर चर्चा में रहे हैं. हिमांश कोहली ने अपना 34वां जन्मदिन मनाया. बता दें कि हिमांश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन इंडस्ट्री से की थी और उसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया, लेकिन टीवी और फिल्मों से ज्यादा यह क्यों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे आइए हम आपको बताते हैं.
नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की लव स्टोरी
बॉलीवुड की सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली अपने लव अफेयर को लेकर खूब चर्चा में रहे थे. नेहा और हिमांश ने इंडियन आइडल के मंच पर एक दूसरे से प्यार का इजहार भी किया था और दोनों ने अपनी लव स्टोरी को कभी भी छुपा कर नहीं रखा, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए और दोनों के ब्रेकअप ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इतना ही नहीं ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ रियलिटी शो में हिमांश कोहली को लेकर फूट फूट कर रोई भी थी. इसके बाद हिमांश कोहली को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था, हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए और नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत से शादी कर ली.
ऐसा रहा हिमांश कोहली का फिल्मी करियर
हिमांश कोहली का जन्म 3 नवंबर 1989 को दिल्ली में हुआ था, उन्होंने अपने छोटे से करियर में अपने काम पर खूब फोकस किया. हिमांश कोहली सबसे पहले 2011 में हमसे है लाइफ टीवी शो में नजर आए थे. इसके बाद 2014 में उनकी फिल्म यारियां बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, जो एक हिट फिल्म साबित हुई थी. लेकिन इसके बाद हिमांश कोहली की स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची एक्सप्रेस और दिल जो ना कह सके जैसी फिल्में आई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई. तब से हिमांश कोहली बड़े पर्दे से दूर है. बता दें कि टीवी और बड़े पर्दे पर आने से पहले हिमांश रेडियो जॉकी हुआ करते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं