कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का आदेश दिया. उन्होंने यह बात देश को संबोधित करते हुए की. पीएम मोदी के बयान को लेकर टीवी की दबंग पुलिस अफसर यानी कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. अपने ट्वीट में कविता कौशिक ने कहा कि स्पीच में कुछ नया था क्या. क्या मैंने कुछ मिस किया, ऐसा जिससे उम्मीद की जा सकती हो? कविता कौशिक के इस ट्वीट को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
Did I miss anything? Anything new in the speech? Besides Lockdown extension till 1st week of May or more depending on cases as announced by most state representatives already, anything else ? Anything hopeful ?
— Kavita (@Iamkavitak) April 14, 2020
कविता कौशिक (Kavita Kaushik) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने की बात पर ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या मैंने कुछ मिस किया? स्पीच में कुछ नया था क्या? लॉकडाउन को मई के पहले सप्ताह तक बढ़ाने और कुछ केस के अलावा, जिसे राज्य प्रतिनिधियों ने पहले ही घोषित कर दिया है, इसके अलावा कुछ था क्या? कुछ भी, जिससे कुछ उम्मीद बंधे?" बता दें कि इससे पहले कविता कौशिक ने एक और ट्वीट किया, जिसमें एक व्यक्ति सड़क पर पड़े हुए दूध को उठाता नजर आ रहा था. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "भारत में यह असमानता दिल दहला देने वाली है. कुछ हफ्ते पहले एक स्वागत पर करोड़ों खर्च किया गया, जिसे पूरी तरह से अनदेखा कर दिया गया था."
The disparity in India is heartbreaking, few weeks back crores were spent on welcome decorations which clearly went unnoticed and unappreciated else why the warning tone while asking for meds,and now these sights of no help or care provided to our own citizens cos they are poor https://t.co/ngfQqKOeGm
— Kavita (@Iamkavitak) April 14, 2020
बता दें कि कविता कौशिक (Kavita Kaushik) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह अकसर समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करती हैं. कई मुद्दों को लेकर वह सरकार पर निशाना भी साधती हैं. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की बात करें तो उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा, "साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं