
कई बार दिल की बात उस मौके पर आ ही जाती है, जब दिल खूब खुश होता है. ऐसा ही कुछ एक फिल्म प्रमोशन के दौरान देखने को मिला है. चेन्नई में फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली' के प्रमोशन इवेंट के दौरान डायरेक्टर अभिषण जीविंद ने अपनी दोस्त अखिला इलांगोवन से सरेआम प्यार का इजहार किया. इस रोमांटिक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म में ससिकुमार, सिमरन, मिथुन जय शंकर, योगी बाबू, एम.एस. भास्कर, रमेश तिलक, भगवती पेरुमल, इलंगो कुमारवेल और श्रीजा रवि जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इवेंट के दौरान अभिषण ने मंच पर अखिला से कहा, 'मुझे इस खास मौके पर एक महत्वपूर्ण व्यक्ति को धन्यवाद देना है. अखिला इलांगोवन, मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूं. हम छठी क्लास से एक-दूसरे को जानते हैं और दसवीं क्लास से करीबी दोस्त हैं. क्या तुम 31 अक्तूबर को मुझसे शादी करोगी? मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. जब भी मैं कमजोर पड़ता था, अखिला मेरे साथ खड़ी रही. मेरी मां जितनी महत्वपूर्ण हैं, उतनी ही अखिला भी मेरे लिए रही हैं.'
Wow !! So Cute & Heartwarming clip#TouristFamily Director Abishan PROPOSES his girlfriend & asks to marriage at the pre release eventpic.twitter.com/1UEW9fMlWF
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) April 27, 2025
इस इमोशनल प्रपोजल ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अभिषण ने अपनी दोस्ती और अखिला के साथ बिताए पलों को याद करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. यह पल न केवल इवेंट का मुख्य आकर्षण बना, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली' के प्रमोशन के साथ-साथ यह प्रेम कहानी भी अब सुर्खियों में है. दर्शक इस जोड़े की प्रेम कहानी और उनकी शादी की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले पहली मई को टूरिस्ट फैमिली फिल्म रिलीज हो रही है. जिसको लेकर खूब चर्चाएं हैं इन दिनों.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं