अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का पहला वीडियो सॉन्ग 'पैसा ये पैसा' (Paisa Yeh Paisa) रिलीज हो चुका है. यह वीडियो सॉन्ग रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इस गाने को कुछ ही देर में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का यह वीडियो सॉन्ग ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म 'कर्ज' के गाने का रिमेक है. इस गाने को अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में शानदार तरीके से पेश किया गया है. यह गाना किशोर कुमार की ही आवाज में है. इस वीडियो सॉन्ग में 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' के सारे कलाकारों ने धमाल मचा दिया है.
देखें ये वीडियो सॉन्ग:
फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' के इस वीडियो सॉन्ग में सबसे पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) अनिल कपूर (Anil Kapoor), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी ने धमाल मचा दिया है. इस गाने में फिल्म के सभी कलाकार पैसे लुटाते नजर आ रहे हैं. इस गाने में कॉमेडी का भरपूर डोज डाला गया है. गाने का टाइटल ही 'पैसा ये पैसा' है और फिल्म के सारे कलाकार इस गाने में पैसे के पीछे भागते हुए नजर आते हैं.
फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज किया गया था. इस फिल्म के ट्रेलर ने यूट्यूब (YouTube) पर धमाल मचा दिया था. इंद्र कुमार (Indra Kumar) के डायरेक्शन वाली 'धमाल' सीरीज की ये तीसरी फिल्म है. 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश नजर आंगे.
अक्षय कुमार के गाने को कॉपी कर रहे थे गुड्डू और रश्मि, खिलाड़ी कुमार ने यूं आकर धरा- देखें Video
'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' के ट्रेलर में इस बार कॉमेडी का भरपूर छौंक डाला गया है. 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में इस बार 50 करोड़ रु. का चक्कर नजर आ रहा है, और हर कोई 50 करोड़ रुपये की रकम के पीछे भाग रहा है. अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित गुजराती कपल के तौर पर नजर आ रहे हैं. 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज हो रही है और इसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं