अजय देवगन (Ajay Devgn), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है.'धमाल' सीरीज की ये तीसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस भी धमाल मचाने की तैयारी में है. टिकट की खिड़कियों पर लगती भीड़ को देखकर फिल्म जानकारों का कहना है कि पहले दिन फिल्म 10 से 12 करोड़ की कमाई कर लेगी. इंद्र कुमार (Indra Kumar) के डायरेक्शन में 'धमाल' सीरीज की यह तीसरी फिल्म है. 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश नजर आंगे. फिल्म की टीम का दावा है कि इस बार धमाल का मजा तीन गुना ज्यादा होने वाला है. इस फिल्म में कोबरा, वनमानुष से लेकर बब्बर शेर तक दिखाई देंगे.
धमाल सीरिज (Dhamaal Series) की पहली फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी. जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt),अरशद वारसी (Arshad Warsi), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh), जावेद जाफिरी (Javed Jaffrey) और आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary) मुख्य किरदार में थे. दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी. सीरीज की दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' 4 साल बाद 2011 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिला था. जितना प्यार सीरिज की पहली फिल्म को मिला था. सीरीज की तीसरी फिल्म में कई नए किरदार जुड़े हैं. जिनमें अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं.
Pulwama Attack: अजय देवगन ने कर दिया ऐलान, पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी 'Total Dhamaal'
फिल्म को रिलीज से पहले अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया. कई बड़े कलाकारों वाली टोटल धमाल (Total Dhamaal)का बजट करीब 100 करोड़ है. 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)'में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश के अलावा हॉलीवुड सेंसेशन के नाम से मशहूर एनिमल 'एक्ट्रेस' क्रिस्टल भी नजर आ रहा है. किस्टल एक बंदर है जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हैंगओवर 2', 'जॉर्ज ऑफ द जंगल' और 'नाइट एट द म्यूजियम' में नजर आ चुका है. फिल्म से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि क्रिस्टल का फिल्म में अहम रोल होगा.
देखें वीडियो-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं