Year Ender 2024:ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इतना कंटेंट आने लगा है कि आपके पास समय कम पड़ जाएगा लेकिन फिल्में और वेब सीरीज पूरी नहीं हो पाएंगी. साल 2024 में कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं जिन्हें देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इनमें एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से जान फूंक दी थी. आज आपको ओटीटी के उन पांच एक्टर्स के बारे में बताते हैं जो सालभर चाहे रहे.
दिलजीत दोसांझ
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इतने बेहतरीन एक्टर हैं कि उनकी एक बार फिल्म देख ली तो आप उनके फैन हो जाएंगे. इस साल उनकी फिल्म अमर सिंह चमकीला आई थी. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म में दिलजीत ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. इस फिल्म की खूब तारीफ हुई है.
जयदीप अहलावत
साल 2023 में जयदीप की फिल्म जाने जान आई थी. उसमें अपने ट्रांसफॉर्मेंशन से उन्होंने सभी को इंप्रेस कर दिया था. इस साल उनकी महाराज आई थी. इसमें भी उनकी एक्टिंग बहुत बढ़िया थी. जयदीप के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं.
अपारशक्ति खुराना
अपारशक्ति खुराना बॉलीवुड के साथ ओटीटी के भी स्टार बन चुके हैं. इस साल उनकी फिल्म बर्लिन आई थी. फिल्म में उन्होंने एक सिंपल से आदमी का किरदार निभाया था जिसे एक डीफ और डंब संदिग्ध का अनुवादी बनने के लिए फोर्स किया जाता है.
जितेंद्र कुमार
पंचायत का सीजन 3 इसी साल आया था. जितेंद्र कुमार वैसे भी एक ओटीटी स्टार हैं और इस सीरीज के साथ वो फिर एक बार ऑडियन्स के बीच छा गए थे. जितेंद्र का कोटा फैक्टरी का तीसरा सीजन भी इसी साल आया था.
अली फजल
साल 2024 में कई सीरीज के सीक्वल आए हैं. जिसमें से एक सबसे पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 भी शामिल है. इसमें अली ने गुड्डू पंडित के किरदार में सभी को इंप्रेस कर दिया था. अब इस सीरीज के चौथे सीजन का फैंस को इंतजार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं